पेपर लीक मामला : 12वीं के इन छात्रों को नहीं देना होगा इकोनॉमिक्स का दोबारा एग्जाम
By: Priyanka Maheshwari Sat, 31 Mar 2018 6:02:47
पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं का अर्थशास्त्र का एग्जाम फिर से कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को बोर्ड ने ऐलान किया कि इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को होगी। लेकिन यह परीक्षा एनआरआई छात्रों को नहीं देनी होगी।
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि इकोनॉमिक्स की परीक्षा दे चुके 12वीं के एनआरआई (Non-Resident Indians) विद्यार्थियों का इस विषय का एग्जाम फिर से नहीं लिया जाएगा। जांच में पता चला है कि भारत से बाहर पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए भारत से बाहर पेपर आयोजित नहीं होगा।
जहां तक 10वीं की गणित की परीक्षा का सवाल है तो यह दिल्ली और हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में नहीं होगी। दिल्ली और हरियाणा में भी परीक्षा होगी या नहीं, इसका निर्णय अगले 15 दिनों में होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सीबीएसई 10वीं के गणित का प्रश्न-पत्र मात्र दिल्ली और हरियाणा में ही लीक हुआ था, क्योंकि इसके राष्ट्रीय स्तर पर लीक होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
इसलिए यह साफ है कि 10वीं - 12वीं के एनआरआई विद्यार्थियों को गणित व इकोनॉमिक्स की फिर से परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।