पाकिस्तान ने रद्द की भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन, सभी यात्री लाहौर में फंसे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Feb 2019 12:46:25
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर करीब 350 आतंकियों के सफाया कर दिया। जिसके बाद दोनों देशों की सीमा पर तनाव बढ़ गया है। अब खबर है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को वहां से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दी है जिसकी वजह से अटारी आने वाले यात्री लाहौर में ही फंसे रह गए। डॉन न्यूज टीवी ने रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से ऐसा किया गया है। जबकि भारत ने अपनी तरफ से इसे जारी रखा था।
भारतीय रेलवे ने बुधवार को 27 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर लाहौर के लिए रवाना हुई थी। इससे पहले बुधवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, 'हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिला है।' रेलवे ने बुधवार को कहा कि समझौता एक्सप्रेस 27 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई। लेकिन वह भी अभी अटारी बॉर्डर पर रुकी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से इसे रद्द कर दिया है। इससे पहले चर्चा थी कि पाकिस्तान ने अपनी ओर वाघा से लाहौर के बीच इसका संचालन रोक दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में लाहौर में कुल 16 यात्री सवार थे। ये सभी यात्री कराची से ट्रेन में चढ़े थे जो कि लाहौर में फंसे हुए हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले के बाद भारत ने पीओके के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक की थी जिसमें भारी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर, कमांडर और जिहादी मारे गए थे। बालाकोट कैंप जैश-ए-मोहम्मद सरगना अज़हर मसूद के रिश्तेदार यूसुफ अज़हर द्वारा चलाया जा रहा था।