पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने माना - पाक में मौजूद है जैश सरगना मसूद अज़हर और वह काफी बीमार है
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 08:26:48
भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) में तनाव के बीच देश को बड़ी जीत मिली है। आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) को भारत के आगे घुटने टेकने पड़े। शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्तान (Pakistan) रिहा करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं। वही इसी के साथ पाकिस्तान यह भी स्वीकार कर रहा है कि मसूद अज़हर वहां मौजूद है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है।
वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता।' सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू मे उन्होंने कहा, 'मेरा संदेश भारतीयों के लिए है कि पाकिस्तान में नई सरकार है जिसका नया एजेंडा है। यह भारत के लिए भी एक मौका है। हम देश में आर्थिक प्रगति चाहते हैं। पाकिस्तान की नई सरकार अफगानिस्तान सहित पूर क्षेत्र में शांति चाहती है। हम किसी भी हालत में पाकिस्तानी जमीन का भारत सहित किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे।' उन्होंने ये भी कहा कि परिस्थिति काफी गंभीर है क्योंकि भारत ने हमारे एयर स्पेस का उल्लंघन किया और हमारे देश में बम गिराया। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार को सेना का पूरी तरह से समर्थन है।