पाकिस्तान / विदेश मंत्री के बाद अब हेल्थ मिनिस्टर भी हुए कोरोना संक्रमित

By: Pinki Mon, 06 July 2020 4:30:33

पाकिस्तान / विदेश मंत्री के बाद अब हेल्थ मिनिस्टर भी हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के मंत्री भी अब कोरोना से बच नहीं पा रहे है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और स्वयं पृथकवास में चल गए थे। वहीं, अब पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर और विशेष सलाहकार डॉक्टर ज़फर मिर्जाने भी कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर दी। जफ़र ने ट्वीट कर कहा कि उनमें कोरोना के लक्षण बेहद कम हैं और वो अब 15 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं।

जफ़र ने ट्वीट कर कहा- 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहा हूं। कृपया मेरे लिए भी दुआएं करें। मुझ में फ़िलहाल बेहद कम लक्षण नज़र आए हैं। साथियों, अच्छा काम जारी रखें, आप बहुत बड़े बदलाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं, मुझे आप सब पर गर्व है।'

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और स्वयं पृथकवास में चल गए थे।

बता दे, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बीते शुक्रवार को बताया था कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, 'मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह की दया से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस करता हूं। मैं घर से ही अपने काम करना जारी रखूंगा। कृपया, दुआओं में याद रखना।'

जियो न्यूज सूत्रों के हवाले से शनिवार को कहा कि कुरैशी को रावलपिंडी के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में कई मंत्री और नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

बता दे, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 344 नए मामले दर्ज किये गए हैं। पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हैं। सिर्फ़ सिंध प्रांत में ही कोरोना संक्रमण के करीब 95 हजार केस दर्ज किये गए हैं। बीते 24 घंटे में 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर पाकिस्तान में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4 हजार 762 हो गई है। वहीं, पाकिस्तान में अब तक 2 लाख 31 हजार 818 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। वहीं, 1 लाख 31 हजार 649 लोग इस बीमारी से ठीक हो गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / आज भरतपुर में 27, जयपुर में 24 और अलवर में 12 मरीज मिले, तीन की हुई मौत; कुल संक्रमित 20263

# छत्तीसगढ़ / प्रदेश का नया हॉटस्पॉट बना रायपुर, विदेशी मेडिकल छात्र, पुलिसकर्मी और डॉक्टर सहित मिले 12 संक्रमित; कुल एक्टिव केस 210

# फैक्ट्रियों से वसूली, नाम लेने भर से बसों में नहीं लिया जाता किराया ...कुछ ऐसा था विकास दुबे का खौफ

# BJP नेता संबित पात्रा ने डोनेट किया ब्‍लड प्‍लाज्‍मा, फोटो शेयर कर लोगों से किया ये अनुरोध

# मध्य प्रदेश / बिना मास्क पहने दिखाई दिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

# होटल में क्वारंटीन के दौरान चल रहा रहा था सेक्स रैकेट, हजारों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा

# दिल्ली / केजरीवाल की अपील- प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं लोग, सरकार की ओर से दी जाएगी सुविधा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com