पकिस्तान ने यूट्यूब पर लगाए इस्लामी राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 4:40:10

पकिस्तान ने यूट्यूब पर लगाए इस्लामी राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

वर्तमान समय में सोशल मीडिया के तौर पर यूट्यूब का बहुत इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन कई बार इससे जुड़े विवाद भी उठते रहते हैं। ऐसा ही के विवाद हाल ही में पकिस्तान में उठा हैं जहां यूट्यूब पर इस्लामी राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं। इसके लिए पकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब को पत्र भी लिखा गया हैं और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने की बात कही गई हैं।

पत्र में कहा गया है कि देश में यूट्यूब को कंटेंट प्रसारित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। दरअसल, कुछ संगठनों द्वारा कहा गया है कि यूट्यूब पर कई वीडियो ऐसे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। वहीं, कुछ संगठनों का कहना है कि इस पर कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जो पाकिस्तान के एक इस्लामी राष्ट्र होने की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) के अनुसार, यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए पहले से दिशानिर्देश तय किए जा चुके हैं। लेकिन अगर कोई भी प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करेगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा सर्वोपरि है और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ वीडियो इस बात का सबूत हैं कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

पीटीए ने कहा, यूट्यूब को अपने प्लेटफॉर्म से अश्लील, अनैतिक और संवेदनशील वीडियोज को हटाना होगा, क्योंकि ये समाज पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। हमारा मानना है कि यूट्यूब को पाकिस्तान में भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। इसलिए वह इस तरह की सामग्रियों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चीनी एप टिकटॉक पर अश्लील कंटेंट को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। इस मुद्दे पर देश में काफी बवाल हुआ था। सरकार का कहना था कि इस एप के चलते युवाओं का भविष्य अंधेरे में जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश : महिला यात्री के साथ चलती बस में हुआ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

# IPL 2020 : CSK को लग रहे लगातार झटके, अब सुरेश रैना हुआ लीग से बाहर

# अमानवीय हरकत! विधवा महिला और युवक का सिर मुंडवाकर पहनाई गई जूतों की माला

# उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट कर दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

# जापान के हाथ लगी बड़ी सफलता, 'उड़ने वाली कार' का हुआ सफल परीक्षण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com