पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का डर, LoC के पास रहने वालों को कहा - सावधानी बरतें

By: Pinki Fri, 22 Feb 2019 07:03:43

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का डर, LoC के पास रहने वालों को कहा - सावधानी बरतें

साल 2016 में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किया था। इस दौरान भारतीय सेना ने पीओके (POK) में 3 किमी घुसकर आतंकवादियों को ढेर किया था। पुलवामा में आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जैसे हमले का डर सता रहा है। आपको बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए समय और स्‍थान की इजाजत दे गई है। पीएम ने कहा था कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पुलवामा के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। स्थानी प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का बिना जिक्र किए कहा गया है कि भारत ऐसे कदम उठा सकता है जिससे लोगों के जान को खतरा हो। ग्रामीणों को एलओसी के पास अपने जानवरों को चराने के लिए नहीं ले जाने के लिए कहा गया है।

pakistan,surgical strike,advisory,loc,imran khan,modi,pulwama terrorist attack,pulwama,pulwama terror attack ,पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक, सीमा, इमरान खान, एडवाइजरी

नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों को पाकिस्तान ने कहा है कि वो सावधानी बरतें। आने जाने के लिए सुरक्षित रास्तों का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। लोगों को खास जगहों के आसपास ग्रुप में जमा होने से मना किया गया है। साथ ही लोगों को बंकर बनाने के लिए भी कहा है जिससे कि हमले के वक्त वो खुद को बचा सका।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com