ओडिशा / शादी में टूटे कोरोना प्रोटोकॉल के नियम, दूल्हा-दुल्हन के परिवार पर लगा 50 हजार का जुर्माना

By: Pinki Tue, 07 July 2020 7:34:34

ओडिशा / शादी में टूटे कोरोना प्रोटोकॉल के नियम, दूल्हा-दुल्हन के परिवार पर लगा 50 हजार का जुर्माना

कोरोना संकट में शादी में शामिल होने को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का लोग पालन नहीं कर रहे है। शादी-ब्याह में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट रही है और बकायदा ऐसे आयोजन करने वालों के खिलाफ प्रशासन जुर्माना भी लगा रहा है। एक ऐसा ही मामला ओडिशा के गंजाम जिले से सामने आया है। गंजाम जिले में एक शादी समारोह में लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे।

प्रशासन ने दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवारों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर परिवारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गंजाम जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार दोनों पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है।

गंजाम के जिला कलेक्टर विजय अमृता कुलंगे ने बताया, 'दोनों परिवारों से 50,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कोरोना से बचने के नियमों का उल्लंघन करते हुए विवाह करने पर दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है।'

रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन अधिकारी ने उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसमें बारात निकली थी। गंजाम जिला ओडिशा का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में शाामिल है।

ये भी पढ़े :

# मेरठ / कोरोना टेस्ट में धांधली, 2500 रुपये मिल रही निगेटिव रिपोर्ट, नर्सिंग होम सील

# कोरोना संकट की वजह से रेलवे को हुआ 24 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

# बलिया में महिला PCS अफसर ने पंखे के हुक में लटक कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

# बिहार / नीतीश कुमार के आवास पहुंचा कोरोना, CM की भतीजी संक्रमित

# UN ने चेताया - इसी तरह जंगली जानवरों को खाते रहे तो कोरोना जैसी बीमारी बार-बार आएगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com