अब बुआ बनेगी मौसी

By: Tripti Fri, 14 Apr 2017 11:34:50

अब बुआ बनेगी मौसी

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है| कपिल ने सुनील को शो में वापस लाने के लिए भरसक प्रयत्न किये लेकिन नाकाम रहे| ये विवाद अभी तक सुलझा नहीं लेकिन फैंस के लिए राहत की खबर है - ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बिट्टू (कपिल) की बुआ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह जल्द ही शो में दिखाई देंगी|

इस शो के आने वाले एपिसोड में उपासना बुआ के किरदार में नहीं बल्कि कपिल की मौसी के किरदार में नज़र आएंगी| इस शो में उपासना की वापसी उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है|

the kapil sharma show,sunil grover,now bua become mausi in the kapil sharma show,kapil sharma show,upasna singh,comedy night with kapil

शो का दुबारा हिस्सा बनने जा रही उपासना ने बताया कि उनके साथ दो और कलाकार इस शो का हिस्सा बनाने वाले हैं| शो में एक नया चेहरा कॉमेडियन परेश गणात्रा का देखने को मिलेगा जो शो में उपासना के पति का किरदार निभाएंगे, परेश के अलावा शो में कॉमेडियन यशवंत भी होंगे जो उनके ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाएंगे| उपासना कुछ समय पहले भी इस शो मे आकर दर्शको का दिल जीती थीI

उपासन की शो में वापसी फैन्स के साथ साथ कपिल के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशी की बात है| इतने दिनों से जाकर अब कपिल चैन की सांस लेंगे| उपासना का स्वागत है शो में अब बस देखना ये है की ये नई मौसी सबको बुआ जितनी पसन्द आती है या नहीं| उपासन की वापसी कपिल की गिरती टी. आर. पी को कितना बढ़ा पाती है|

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com