मृत्युदंड का विरोध करने वाले पहले राष्ट्रपति बने बाइडन, शुरू की कवायद

By: Ankur Mon, 08 Feb 2021 5:28:41

मृत्युदंड का विरोध करने वाले पहले राष्ट्रपति बने बाइडन, शुरू की कवायद

पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद बाइडन ने मृत्युदंड देने का प्रावधान खत्म करने की घोषणा की थी। अब इस प्रावधान को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बाइडन ने कानूनी सलाह लेनी शुरू कर दी है। बाइडन मृत्युदंड का विरोध करने वाले पहले राष्ट्रपति बने हैं। एसोसिएटड प्रेस के मुताबिक, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति आगे किसी को मिली मृत्युदंड की सजा पर अमल करने से न्याय विभाग को रोकने से पहले सभी कानूनी पहलुओं को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। यदि बाइडन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह संघीय सरकार की तरफ से महामारी के दौरान मृत्युदंड दिए जाने के अभूतपूर्व अभियान का अंत होगा।

आगे दिए जाने वाले मृत्युदंडों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर बाइडन के ऊपर से मौत की सजा का विरोध करने वाले समूहों का दबाव कम हो सकता है। लेकिन ऐसे समूह इससे भी आगे की कार्रवाई चाहते हैं। उनकी मांग है कि टेरे हाउते, इंडियाना में संघीय डेथ चैंबरों पर बुलडोजर चलवाना चाहते हैं। साथ ही वे मृत्युदंड को हमेशा के लिए समूचे अमेरिकी संविधान से विदा देने की मांग भी कर रहे हैं।

हालांकि बाइडन के साथ मृत्युदंड के प्रावधान खत्म करने को लेकर हुई चर्चा में शामिल रहे अधिकारियों को इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं दी गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पास्की ने भी शुक्रवार को इस बारे में पूछे जाने पर कहा था कि उनके पास इस मुद्दे पर पेश करने के लिए कुछ नहीं है।

ये भी पढ़े :

# संसद में पीएम मोदी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब

# PM मोदी ने कहा - मनमोहन सिंह कृषि सुधारों के पक्ष में थे, कांग्रेस उनकी बात तो माने

# PM मोदी की किसान संगठनों से अपील- आंदोलन खत्म कर मिलकर चर्चा करते हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com