राजस्थान के लिए अच्छी खबर, 238 दिन बाद नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 471 नए संक्रमित

By: Ankur Sat, 09 Jan 2021 1:43:58

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, 238 दिन बाद नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 471 नए संक्रमित

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनाकाल का सबसे सुखद संयोग हुआ। 15 मई (238 दिन) के बाद पहली बार कोरोना से किसी की जान नहीं गई। एक माह पहले 8 दिसंबर को एक दिन में सर्वाधिक 20 मौतें गई थी, लेकिन अब हम सुखद शून्य पर आ गए हैं। अब तक 2727 रोगियों की मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को नए रोगी भी पिछले दिन के 509 की तुलना में 38 कम यानी 471 ही मिले। अब कुल संक्रमित 3,12,091 हो गए हैं। इनमें से 3,01,962 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 7402 हैं।

जून के बाद पहली बार जिलोें में एक्टिव रोगी कम होने लगे हैं। 12 जिलों में शुक्रवार को एक साथ 100 से कम एक्टिव रोगी दिखे। एक दिन पहले तक 100 से कम एक्टिव रोेगी वाले 2 जिले थे। शुक्रवार को भरतपुर में 28, बीकानेर में 46, चूरू में 94, दौसा में 86, धौलपुर में 26, हनुमानगढ़ में 85, जालौर में 83, झुंझुनूं में 48, करौली में 40, प्रतापगढ़ में 88, सवाईमाधोपुर में 77 और टोंक में 40 एक्टिव रोगी रह गए।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : चोरों ने तोड़े ज्वैलर्स की दुकान के ताले, आभूषणों के साथ नकदी की पार

# अलवर : दूध के बाद अब पकड़ा गया टैंकरों से केमिकल चोरी का गिरोह, 4 गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त

# जोधपुर : नाबालिग लड़की को जबरन गाड़ी में बिठा सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म

# कोटा : पुलिस ने बरामद की गांजे की बड़ी खेप, गिरफ्तार हुआ बदमाश

# बीकानेर : फर्जी तरीके से गरीबों के राशन का मुफ्त गेहूं उठा रहा था पटवारी, हुआ निलंबित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com