PNB घोटाला : लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आया भगोड़ा नीरव मोदी

By: Pinki Sat, 09 Mar 2019 08:03:28

PNB घोटाला : लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आया भगोड़ा नीरव मोदी

पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) भारत की जांच एजेंसी तलाश रही है, वो लंदन (London) की सड़कों पर घूमता मिला। बढ़ी दाढ़ी में नीरव मोदी बेखौफ सड़कों पर घूमते नजर आए। वो इस बात से बेपरवाह दिखा कि भारत की जांच एजेंसी उसे तलाश रही है। बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार हीरा कारोबारी पहली बार कैमरे में कैद हुआ।

एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन नीरव मोदी केवल 'नो कमेंट' बोलता रहा। बता दे, ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। कथित रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की। अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए।

london,nirv modi,investigating agencies,scandal,pnb scam ,पीएनबी घोटाला,नीरव मोदी,लंदन,भारत

जांच एजेंसियों ने इंडिया टुडे को बताया है कि वे नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में यूके के अधिकारियों से खुश नहीं हैं। एजेंसियों का कहना है कि मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद हमने ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा। अधिकारियों से उम्मीद की जाती थी कि वे मोदी को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने यूके के अधिकारियों को कई रिमाइंडर भेजे हैं, लेकिन लंदन के अधिकारियों ने नीरव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया।

london,nirv modi,investigating agencies,scandal,pnb scam ,पीएनबी घोटाला,नीरव मोदी,लंदन,भारत

डाइनामाइट लगाकर मिनटों में ढहाया नीरव मोदी का 100 करोड़ का बंगला

नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग स्थित अवैध बंगले को शुक्रवार सुबह ध्वस्त कर दिया गया। रूपन्या नाम का ये बंगला अलीबाग में कीहिम गॉव में समंदर किनारे है। हीरा कारोबारी के रुपण्या (Roopanya) नाम के बंगले को डाइनामाइट से ढहाया गया। नीरव के रुपण्या बंगले को गिराने के लिए पिछले तीन दिन से डेटोनेटर्स और अन्य विस्फोटक लगाने का काम जारी था। इस बंगले को उड़ाने के लिए 50 मजदूरों और तकनीशियन को लगाया गया था।

33 हजार स्कवायर फीट में फैला था बंगला


- नीरव मोदी का बंगला करीब 33 हजार स्कवायर फीट में फैला था।
- इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
- रुपण्या को ध्वस्त करने के बाद इस इलाके में बने 160 अन्य बंगले भी गिराए जाएंगे। ये बंगले भी सीआरजेड कानून का उल्लंघन करके समुद्र के किनारे बनाए गए थे।
- बंगले में टीम ने कुल 108 डेटोनेटर्स लगाए थे, इन सभी को आपस में तार से जोड़ा गया था। इसके बाद सभी डेटोनेटर्स को एक साथ ब्लास्ट किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com