मुकेश अंबानी को एक दिन में 1 लाख करोड़ रुपये का लगा फटका, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीन पायदान फिसले

By: Pinki Tue, 03 Nov 2020 10:05:02

मुकेश अंबानी को एक दिन में 1 लाख करोड़ रुपये का लगा फटका, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीन पायदान फिसले

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को बड़ा घाटा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सितंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15% कम रहा। जिसके बाद सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 8.6% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के आंशिक चुकता शेयरों ने भी 10 फीसदी गिरावट के साथ लोअर सर्किट लिमिट छू ली और 1,066 रुपये पर बंद हुए। इस गिरावट से रिलायंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। रिलायंस के शेयर की यह अब तक की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी। ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक इस गिरावट से मुकेश अंबानी की कुल दौलत घटकर 71 बिलियन डॉलर पर आ गई। इसके साथ ही वह दुनिया के धनकुबेरों की सूची में छठे से नौवें स्थान पर फिसल गए। Forbes Real Times Billionaires List के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 71।5 अरब डॉलर रह गई। मुकेश अंबानी अब गूगल के फाउंडर लैरी पेज से पीछे आ गए हैं। इस साल जुलाई में मुकेश अंबानी दुनिया भर के रईसों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए थे।

बता दें कि इस साल जुलाई में भई रिलायंस के शेयर में 6.2% की गिरावट आई थी। कंपनी की परफॉर्मंस की हालत आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि सोमवार सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूट कर 1940 रुपए तक चला गया। यह पिछले 4 महीने में सबसे निचला स्तर है।

कंपनी के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने रिलायंस के शेयर को 1,320 रुपये के टारगेट के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। Edelweiss Securities और Emkay Global Financial Services ने रिलायंस के शेयर के लिए क्रमशः 2,105 रुपये और 1,970 रुपये के प्राइस टारगेट पर ‘hold’ रेटिंग बरकरार रखी है।

CLSA ने रिलायंस के शेयर के लिए 2,250 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ ‘outperform’ rating बरकरार रखी है जबकि Goldman Sachs ने 2,330 रुपये के प्राइस टारगेट पर इसे खरीदने की सलाह दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com