भारतीय वायु सेना (IAF) ने आतंकी शिविरों पर किया हमला तो कुछ ऐसा बोले नवजोत सिंह सिद्धू

By: Pinki Tue, 26 Feb 2019 2:08:07

भारतीय वायु सेना (IAF) ने आतंकी शिविरों पर किया हमला तो कुछ ऐसा बोले नवजोत सिंह सिद्धू

पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terrorist Attack) का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के कैंपों पर हमला बोला है। वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 3.30 बजे भारत के 12 मिराज 2000 और सुखोई लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला किया। हमले में सुखोई विमान भी इस्तेमाल किए गए। इस हमले के जरिए पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड नष्ट किए गए। एयरफोर्स के विमानों ने 21 मिनट तक इस हमले में 1 हजार किलो बम गिराए। इसके बाद ये विमान सुरक्षित भारत भी लौटकर आ गए। इस हमले की जानकारी सबसे पहले खुद पाकिस्तान ने दी। भारतीय वायु सेना द्वारा की गए हमले के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय वायु सेना (IAF) के इस पराक्रम की जमकर तारीफ की है और इसे लेकर ट्वीट भी किया है।

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के इस पराक्रम पर Tweet किया हैः 'लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|। भारतीय वायु सेना की जय हो। जय हिन्द, जय हिन्द की सेना' यही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने IAF की आतंकी कैंपों पर बमबारी पर दो ट्वीट किए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने दूसरे ट्वीट में लिखा हैः 'सही गलत की जंग में, आप तटस्थ रहने का जोखिम नहीं उठा सकते, आतंकी संगठनों के खिलाफ जंग शुरू हो गई है...शाबाश भारतीय वायु सेना...। जय हिंद' नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कुछ दिन पहले उस समय विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) को लेकर अपनी राय दी थी। नवजोत सिंह सिद्ध को इस बयान के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से भी हटा दिया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com