नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह 2019 : सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 हजार जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर है नजर

By: Pinki Thu, 30 May 2019 08:29:51

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह 2019 : सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 10 हजार जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर है नजर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के 10,000 हजार जवानों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण जगहों पर रैपिड एक्शन जवानों को तैनात किया गया है। कई महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुये दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है। समारोह से एक दिन पहले जारी एक ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली जिले में कई सड़कें बंद रहेंगी।

नई दिल्ली की यह सड़कें गुरुवार यानी 30 मई की शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेंगी

1. राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक)
2. उत्तर और दक्षिण फव्वारा सहित विजय चौक और आसपास के क्षेत्र.
3. साउथ एवेन्यू
4. नॉर्थ एवेन्यू
5. दारा-शिकोह रोड
6. चर्च रोड.

इसके अलावा समारोह में भीड़ ज्यादा होने पर इन रूटों पर ट्रैफिक बढ़ सकता है इसलिए इनसे भी बचने की सलाह दी गई है

1. अकबर रोड
2. राजपथ
3. किशोर मूर्ति मार्ग
4. कृष्णा मेनन मार्ग
5. पंडित पंत मार्ग
6. तालकटोरा रोड
7. गुरुद्वारा रकाब गंज रोड
8. त्यागराज मार्ग
9. एस पी मार्ग
10. ख़ुशक़ रोड
11. के. कामराज मार्ग
12. राजाजी मार्ग
13. शांति पथ
14. रायसीना रोड (संसद भवन की ओर आर / ए रेल भवन से परे)
15. मोती लाल नेहरू मार्ग (आर.पी. ए भवन की ओर आर / ए उद्योग भवन से परे)

मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में करीब 8 हजार लोग शिरकत करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com