केरल दौरे पर PM मोदी, मुस्लिम किसानों से खरीदे 112 किलो कमल के फूल से करेंगे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना

By: Pinki Sat, 08 June 2019 09:28:41

केरल दौरे पर PM मोदी, मुस्लिम किसानों से खरीदे 112 किलो कमल के फूल से करेंगे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपने दो दिवसीय केरल की यात्रा पर आज शनिवार को गुरुवयूर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा अर्चना के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से 112 किलोग्राम कमल के फूल का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि कमल के इन फूलों को तिरुनवाया के एक मुस्लिम किसान परिवार से खरीदा गया है। बता दे, पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केरल दौरे के बाद यहीं से पीएम मोदी मालदीव के लिए रवाना हो जाएंगे।

thulabharam,narendra modi in kerala,narendra modi,muslim farmers,modi in kerala,guruvayur sri krishna temple,narendra modi news,news,news in hindi ,पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवयूर कृष्ण मंदिर, गुरुवयूर, केरल दौरे पर पीएम मोदी

गुरुवयूर देवासम बोर्ड के चेयरमैन केबी मोहनदास ने बताया, पीएम की पूजा के लिए 112 किलोग्राम कमल के फूल का इंतजाम किया गया है। मल्लापुरम में प्री मॉनसून की स्थिति को देखते कुछ फूल तमिलनाडु से भी मंगाए गए हैं।

मुस्लिम परिवार करता है कमल की खेती

केरल में 100 साल से अधिक समय से मुस्लिम परिवारों का एक समूह कमल की खेती करता है। राज्यभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान इन फूलों का इस्तेमाल होता है। सूबे में ज्यादातर कमल की खेती मुस्लिम परिवार ही करते हैं। गुरुवयूर सहित आसपास के आधा दर्जन मंदिरों में ही करीब 20 हजार कमल के फूल का इस्तेमाल रोजाना होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com