इन खिलाडियों को T20 में सबसे ज्यादा बार मिला 'मेन ऑफ़ द मैच

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 3:57:18

इन खिलाडियों को T20 में सबसे ज्यादा बार मिला 'मेन ऑफ़ द मैच

क्रिकेट का मैच सभी दर्शकों के दिलों की जान होता हैं और उस मैच में सबसे ज्यादा प्रशंसा की जाती है उस खिलाडी की जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैन ऑफ द मैच दिया जाता हैं। हर खिलाडी की चाहत होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा मेन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम करें। क्रिकेट की दीवानगी देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं T20 में सबसे ज्यादा बार मेन ऑफ़ द मैच मिलने वाले खिलाडियों की जानकारी। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के नाम जिन्हें T20 में सबसे ज्यादा बार मिला 'मेन ऑफ़ द मैच'।

* शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)


क्रिकेट टीम के महान दिग्गज शाहिद अफरीदी जिन्होंने साल 2006 से 2016 तक 98 टी-20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 11 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया यह आज सबसे ऊपर है।

man of the match,t20 man of the match,shahid afridi,viraat kohli,kris gail. shane watson,mohammad nabi ,मैन ऑफ द मैच, T20 मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान, शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, विराट कोहली, भारत, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

* विराट कोहली (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली जो 2010 से अबतक 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 10 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। इसका मतलब यह है कि कोहली यह रिकॉर्ड आगे आने वाले समय में तोड़ देंगे क्योंकि अभी इन्हें काफी क्रिकेट खेलना है।

man of the match,t20 man of the match,shahid afridi,viraat kohli,kris gail. shane watson,mohammad nabi ,मैन ऑफ द मैच, T20 मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान, शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, विराट कोहली, भारत, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

* क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज क्रिकेट प्लेयर और दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल जिन्होंने 2006 से 2018 तक 55 टी-20 मैचों में 9 बार यह खिताब अपने नाम किया है। गेल जिन्हें ट्वेंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक गिने जाते हैं।

man of the match,t20 man of the match,shahid afridi,viraat kohli,kris gail. shane watson,mohammad nabi ,मैन ऑफ द मैच, T20 मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान, शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, विराट कोहली, भारत, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

* शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन 2006 से 2016 तक टी-20 में 58 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंनें कुल 9 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

man of the match,t20 man of the match,shahid afridi,viraat kohli,kris gail. shane watson,mohammad nabi ,मैन ऑफ द मैच, T20 मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान, शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, विराट कोहली, भारत, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

* मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

इस सूची में मोहम्मद नबी सबसे अलग नाम दिख रहा है क्योंकि यह अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी है और 2010 से 2018 तक इन्होंने 60 मैचों में 9 बार यह मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com