बाड़मेर : मोनाजाइट का अथाह भंडार मिलने से अब खत्म होगी चीन की मोनोपॉली

By: Ankur Sun, 20 Dec 2020 11:54:47

बाड़मेर : मोनाजाइट का अथाह भंडार मिलने से अब खत्म होगी चीन की मोनोपॉली

मोनाजाइट दुनिया के सबसे दुर्लभ खनिजों में से एक हैं जिसका बाड़मेर में अथाह भंडार मिला हैं। दुनिया भर में मोनाजाइट के 95% भंडार चीन के पास हैं जिससे चीन की मोनोपॉली हैं। इसके अलावा 5% में श्रीलंका, भारत समेत अन्य देश शामिल हैं। लेकिन अब बाड़मेर में उत्पादन के बाद चीन की मोनोपॉली समाप्त हो जाएगी। मोनाजाइट इस वजह से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें थोरियम, जर्मेनियम, सीरियम, यूरेनियम समेत 16 रेयर अर्थ हैं। भारत में सिर्फ केरल में मोनाजाइट का उत्पादन होता है। भू-विभाग के सर्वे में सिवाना, मोकलसर, सिणधरी में मोनाजाइट के भंडार मिलने के बाद केंद्र की टीम ने संभावनाएं तलाशी थीं। खनन लीज के लिए कर्नाटक की फर्म को टेंडर जारी करने की तैयारी है।

मोनाजाइट का उपयोग आईटी इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीक ऑयल रिफाइनरी में केटिलिस्ट समेत कई इंडस्ट्रीज में उपयोग होता है। इसकी देश-दुनिया में जबरदस्त डिमांड है। बाड़मेर में मोनाजाइट के अथाह भंडार मिले हैं। उत्पादन शुरू होने के बाद चीनी की मोनोपॉली खत्म होगी।

तेल उत्पादन से भी बड़ा खजाना होने से जिले को बड़ा फायदा मिलेगा। जेएनवीयू जोधपुर में भू-विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो। एससी माथुर के अनुसार, सिवाना, मोकलसर, सिणधरी समेत कई क्षेत्रों में मोनाजाइट के भंडार मौजूद है। केंद्र स्तर पर खनन लीज जारी होने के बाद उत्पादन शुरू होगा। मोनाजाइट की बाजार में कीमत दो हजार डॉलर (करीब डेढ़ लाख रु.) प्रति किलोग्राम है।

क्या हैमोनाजाइटका वैज्ञानिक महत्व‌?

मोनाजाइट लाल-खाकी रंग का फॉस्फेट खनिज है। इसमें दुर्लभ मृदा तत्व (रेर अर्थ एलिमेन्ट) पाए जाते हैं। यह छोटे क्रिस्टलों में होता है जो किसी रेत, मिट्टी या अन्य पत्थरों के बीच बिखरे होते हैं। मोनाजाइट थोरियम, लैन्थनमऔर सीरियम तत्वों को उपलब्ध करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज है। इसमें कुछ मात्रा में यूरेनियम मौजूद होता है।

उनके अल्फा क्षय से हीलियम गैस भी पैदा हो जाती है। मोनेजाइट के साथ कई रेयर अर्थ हैं। इस वजह से दुर्लभ श्रेणी में माना गया है। मोनाजाइट में गैलेनियम, रूबीडियम, इप्रीयम, थोरियम, जर्मेनियम, सीरियम, यूरेनियम समेत कुल 16 प्रकार के खनिज हैं। ये सभी जैथोनोइट ग्रुप के हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : किसान आंदोलन की वजह से महंगा हुआ हवाई सफर, बढ़ा दिल्ली-गोवा का किराया

# राजस्थान : कोरोना को लेकर अच्छी खबर, 151 दिन बाद आए हजार से कम मरीज

# दौसा : मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री को एस्कॉर्ट करने वाली गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में महिला की मौत

# ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए किस्म से लोगों में दहशत, कई जगहों पर लगाई गई पाबंदियां

# अच्छी खबर: जयपुर में 200 से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, कोई साइड इफेक्ट नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com