12,999 रुपए की कीमत के साथ लांच हुअा Micromax Canvas Plex Tab

By: Pinki Wed, 30 Aug 2017 3:46:48

12,999 रुपए की कीमत के साथ लांच हुअा Micromax Canvas Plex Tab

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने मंगलवार को 12,999 रुपए का ‘कैनवस प्लेक्स टैब’ लांच किया। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। कंपनी ने Eros Now के साथ भागीदारी में एक साल की ग्राहकी भी खरीदरों को मुफ्त दे रही है।

रिपोर्ट अनुसार ‘कैनवस प्लेक्स’ डिवाइस में इरोज नाउ की लाइब्रेरी प्रीलोडेड है, जिसमें बॉलीवुड फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में के अलावा म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज भी शामिल हैं। यह टैबलेट 1 सितंबर से सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

micromax,canvas plex tab,india,gadget news ,माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स,कैनवस प्लेक्स टैब

जानकारी अनुसार, इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें साउंड के शानदार अनुभव के लिए DTS Sound दिया गया है। इस टैबलेट में यूजर्स अनलिमिटेड मूवी, म्यूजिक और इंटरटेनमेंट शो का आनंद ले सकते हैं। पिछले दिनों कंपनी ने Eros से समझौता किया है जिसके बाद इसमें बॉलीवुड और रीजनल भाषाओं में फिल्म, म्यूजिक वीडियो, टीवी शो और ओरिजनल कंटेंट आदि प्रीलोडेड हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com