गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए CM मनोहर पर्रिकर, अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Feb 2019 08:54:47
लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार रात एक बार फिर गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बयान जारी कर कहा है कि पर्रिकर को गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल एन्डॉस्कॉपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। फिलहाल पर्रिकर (Manohar Parrikar) की सेहत स्थिर बनी हुई है और उन्हें करीब 48 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा।
मनोहर पर्रिकर को अस्पताल ले जाने के बाद जीएमसीएच के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले शनिवार को ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि मनोहर पर्रिकर लाइफ सपोर्ट पर हैं। जिसे गोवा के एक वरिष्ठ मंत्री ने खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि पर्रिकर पिछले करीब एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें पैंक्रियाज संबंधी समस्या है। मनोहर पर्रिकर अमेरिका में भी इलाज करवा चुके हैं। साथ ही वह कुछ दिन दिल्ली के एम्स में भी भर्ती रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष व सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो ने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जीवित रहने तक पद पर बने रहेंगे, हालांकि पैन्क्रिएटिक कैंसर के चलते उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बयान दिया था कि मनोहर पर्रिकर बहुत बीमार हैं। लोगों को समझना होगा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। लोबो ने कहा कि पर्रिकर को जो बीमारी हुई है, उसका कोई इलाज नहीं है। भगवान की कृपा से वह अब भी जीवित हैं। भगवान ने उन्हें काम करने का आशीर्वाद दिया है।