राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी ने जताया मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक

By: Pinki Sun, 17 Mar 2019 9:48:23

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी ने जताया मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का आज यानी रविवार को 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। मनोहर पर्रिकर लंबे समय से पैंक्रियाज कैंसर (Pancreatic cancer) से पीड़ित थे। 13 दिसंबर 1955 को पैदा हुए पर्रिकर गोवा में बीजेपी के दिग्गज नेता थे। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। वह ना सिर्फ बीजेपी से गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं बल्कि मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला। उन्हीं के कार्यकाल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

मनोहर पर्रिकर की तबियत खराब होने की वजह से उनका इलाज अमेरिका से लेकर गोवा, मुंबई और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में हुआ था। लेकिन रविवार को उन्होंने गोवा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इससे पहले बीजेपी की तरफ से बयान आया था कि उनकी हालात मे सुधार हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Dies) के निधन पर दुख जताया।

उन्होंने ट्वीट किया, "गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।" राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर देश के नेताओं से लेकर अन्य क्षेत्र की हस्तियों ने भी दुख जताया।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी ट्वीट कर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन (Manohar Parrikar Dies) पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से लड़ रहे थे। वह गोवा के फेवरेट बेटे थे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मनोहर पर्रिकर के निधन (Manohar Parrikar Dies) पर शोक जताया। उन्होंने ट्वविटर पर लिखा, "लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे। राजनीतिक जीवन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। शत् शत् नमन।

manohar parrikar,manohar parrikar dies,manohar parrikar dies twitter reaction,twitter reaction,goa chief minister  dies,manohar parrikar health condition,manohar parrikar  news,manohar parrikar health,goa,goa cmo,manohar parrikar  profile,who is manohar parrikar ,मनोहर पर्रिकर, मनोहर पर्रिकर का निधन, मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर, मनोहर  पर्रिकर न्यूज, मनोहर पर्रिकर की खबर, गोवा सीएमओ, गोवा की खबर, मनोहर पर्रिकर हेल्थ, कौन हैं मनोहर पर्रिकर

बता दे, पर्रिकर का जन्म गोवा के मपूसा में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लोयोला हाईस्कूल से की। सेंकेंडर एजुकेशन के बाद पर्रिकर ने ग्रेजुएशन के लिए आईआईटी बॉम्बे का रुख किया। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। पर्रिकर भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले ऐसे पहले शख्स हैं जिन्होंने आई.आई.टी. से ग्रेजुएशन किया। पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बड़े दुख ने घेर लिया था। साल 2001 में उनकी पत्नी मेधा की मृत्यु हो गई। उनके दो बेटे हैं उत्पल और अभिजीत। बीजेपी को गोवा में मजबूत करने और उसे सत्ता में लाने का श्रेय भी पर्रिकर को ही दिया जाता है। इसके अलावा भारतीय अंतरारष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोवा लाने का भी श्रेय उन्हीं को जाता है। कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ने वाले मनोहर पर्रिकर साल 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। बीजेपी के सदस्य के रूप में पार्रिकर को पहली बार 1994 में गोवा की विधान सभा के लिए चुना गया था। वह 1999 में जून से नवंबर तक विपक्ष के नेता भी रहे थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com