मनोहर पर्रिकर के निधन पर गोवा सरकार ने घोषित किया एक हफ्ते का राजकीय शोक, आज होने वाली सभी परीक्षा स्थगित

By: Pinki Mon, 18 Mar 2019 09:47:40

मनोहर पर्रिकर के निधन पर गोवा सरकार ने घोषित किया एक हफ्ते का राजकीय शोक, आज होने वाली सभी परीक्षा स्थगित

लंबी बीमारी के बाद रविवार शाम को गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। भारत सरकार ने 18 मार्च यानी सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। गोवा सरकार ने सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर एक हफ्ते का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। राजकीय शोक 18 मार्च 2019 से लेकर 24 मार्च 2019 तक चलेगा। गोवा में आज सारे स्कूल, कॉलेज और सराकरी दफ्त भी बंद रहेंगे। भारत सरकार ने 18 मार्च यानी सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। गोवा बोर्ड ने भी आज होने वाली हाईस्कूल की बैंकिंग, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा स्थगित कर दी है।

गोवा बोर्ड के मुताबिक - सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा ने 18 मार्च को होने वाली बैंकिग, कंप्यूटर साइंस, लॉजिक और को-ऑपरेशन की परीक्षा पोस्टपोन कर दी है। अब ये परीक्षा 27 मार्च 2019 गुरुवार को होगी।

manohar parrikar,manohar parrikar death,manohar parrikar death goa board,national mourning on manohar parrikar death,goa board 10 exam,manohar parrikar,manohar parrikar death,manohar parrikar death goa board,national mourning on manohar parrikar death,goa board 10 exam ,गोवा सरकार,मनोहर पर्रिकर,मनोहर पर्रिकर का निधन,राजकीय शोक,गोवा के मुख्यमंत्री, अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई, शवयात्रा, अंतिम दर्शन, पणजी, पंजिम, बीजेपी

आईआईटी में पढ़े थे मनोहर पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर ने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की थी। वह पहले सीएम थे जो आईआईटी ग्रैजुएट थे। मराठी भाषा में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया। उन्होंने 1978 में आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हुए थे। मनोहर पर्रिकर 26 साल की उम्र में आरएसएस से जुड़े थे।

मनोहर पर्रिकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले वह पहले नेता थे। 24 अक्टूबर 2000 को उन्होंने पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली वो चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

manohar parrikar,manohar parrikar death,manohar parrikar death goa board,national mourning on manohar parrikar death,goa board 10 exam,manohar parrikar,manohar parrikar death,manohar parrikar death goa board,national mourning on manohar parrikar death,goa board 10 exam ,गोवा सरकार,मनोहर पर्रिकर,मनोहर पर्रिकर का निधन,राजकीय शोक,गोवा के मुख्यमंत्री, अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई, शवयात्रा, अंतिम दर्शन, पणजी, पंजिम, बीजेपी

आज शाम 5 बजे होगा मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर को श्रदांधजलि देने के लिए थोड़ी देर में गोवा जाएंगे। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में भी सभी मंत्री श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि आज शाम पांच बजे मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पर्रिकर पिछले एक साल से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे। मनोहर पर्रिकर लंबे समय से पैंक्रियाज कैंसर (Pancreatic cancer) से पीड़ित थे। 13 दिसंबर 1955 को पैदा हुए पर्रिकर गोवा में बीजेपी के दिग्गज नेता थे। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। वह ना सिर्फ बीजेपी से गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं बल्कि मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला। मनोहर पर्रिकर की तबियत खराब होने की वजह से उनका इलाज अमेरिका से लेकर गोवा, मुंबई और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में हुआ था। लेकिन रविवार को उन्होंने गोवा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सुबह 9:30 से 10:30 तक मनोहर पर्रिकर के शव को भाजपा के मुख्य कार्यालय पंजिम में रखा जाना है।

सुबह 10:30 बजे: मनोहर पर्रिकर के शव को कला अकादमी, पंजिम में ले जाया गया।

सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक: जनता मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन कर सकेगी।

04:00 PM: मीरामार के लिए मनोहर पर्रिकर की शवयात्रा निकाली जाएगी।

04:30 PM: मीरामार पर अंतिम विधि की जाएगी।

05:00 PM: मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com