धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता, BJP पर साधा निशाना कहा - तुम अपनी संस्कृति से काम करो, हमें अपनी...

By: Pinki Fri, 31 May 2019 08:08:23

धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता, BJP पर साधा निशाना कहा - तुम अपनी संस्कृति से काम करो, हमें अपनी...

पीएम मोदी (Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में जो नेता शामिल नहीं हुए, उनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुख्य रूप से शामिल हैं। पहले उन्होंने कहा था कि वे इस औपचारिक समारोह में हिस्सा लेंगी। ममता ने बुधवार को कहा कि वे शपथ ग्रहण में जाने का मन बना चुकी थीं, लेकिन पिछले कुछ घंटों के दौरान सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद उन्होंने मन बदल लिया। ममता ने कहा कि रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बंगाल में हिंसा के दौरान 54 लोगों की जान गई। भाजपा का यह दावा पूरी तरह से गलत है। ममता ने कहा- मोदीजी मैं माफी चाहती हूं, मैं समारोह में नहीं आ सकती और दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच वह पश्चिम बंगाल में धरना देते हुए दिखाई दीं। धरने पर बैठीं ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'तुम अपनी संस्कृति से काम करो, हमें अपनी संस्कृति से काम करने दो।'

उन्होंने आरोप लगाया, 'बीजेपी के गुंडे उनकी पार्टी के लोगों को डरा-धमका रहे हैं।' बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से इस बार बीजेपी ने 18 सीटें जीतकर बंगाल में अपनी जमीन मजबूत कर ली वहीं टीएमसी ने 22 सीटें जीतीं। टीएमसी को 43.7 फीसदी वोट मिले और बीजेपी को 40.6 फीसदी वोट मिले। बीजेपी का वोट प्रतिशत टीएमसी के वोट प्रतिशत से ज्यादा रहा। जिसके बाद से टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी ने पश्चिम बंगाल के 54 ऐसे परिवारों को बुलाया जिनके घर के सदस्य राजनीतिक हिंसा का शिकार हो गए। कोलकाता से दिल्ली आए यह लोग पश्चिम बंगाल सरकार की पृष्ठभूमि पर काफी असर डालेंगे।

'जय श्री राम' का नारा लगाने पर भड़कीं ममता बनर्जी

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस समय अपना आपा खो दिया जब कुछ लोगों के एक समूह ने 'जय श्री राम' के नारे लगाये। दरहसल, बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं। नाराज बनर्जी अपनी कार से बाहर आईं और उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से इन पुरूषों के नाम लिखने को कहा। उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? आप अन्य राज्यों से आएंगे, यहां रहें और हमारे साथ दुर्व्यवहार करें। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे अपमानित करने की? आप सभी के नामों और विवरणों को लिख लिया जायेगा।' मुख्यमंत्री के अपनी कार में वापस जाने के बाद उन लोगों ने फिर से जय श्री राम के नारे लगाये जिस वजह से उन्हें फिर से एक बार अपने वाहन से उतरना पड़ा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com