महाराष्ट्र / हमारे संपर्क में हैं कई BJP MLA, कभी भी बदल सकते हैं पाला : कांग्रेस मंत्री

By: Pinki Fri, 17 July 2020 9:58:01

महाराष्ट्र / हमारे संपर्क में हैं कई BJP MLA, कभी भी बदल सकते हैं पाला : कांग्रेस मंत्री

राजस्थान में सियासी तूफान के बाद अब यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में भी बवंडर उठ सकता है। ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई विधायक पार्टी से नाखुश है और वह किसी भी समय उद्धव सरकार के साथ आ सकते हैं। यह दावा कांग्रेस नेता और राज्यमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया है। यशोमति ठाकुर ने कहा कि उद्धव सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कांग्रेस नेता और राज्य मंत्री यशोमति ठाकुर का दावा है कि कई बीजेपी विधायक नाखुश हैं और वह पाला बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक हमारे साथ संपर्क में हैं और किसी भी समय हमारे साथ आ सकते हैं। महाराष्ट्र में अभी शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस नेता और राज्य मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश को नया फार्मूला दिया है और सरकार कार्यकाल पूरा करेगी। बीजेपी को अपने 105 विधायकों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि इसमें ऐसे विधायक शामिल हैं, जिन्होंने पक्ष बदल दिया है।

बता दे, महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। इसके अलावा उनके पास अन्य पार्टियों के विधायकों का समर्थन है। साथ ही पांच निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार को समर्थन दिया है। गठबंधन के पास 169 सीटें हैं।

वहीं, बीजेपी की बात करे तो उनके पास 105 विधायक हैं। इसके अलावा 1 आरएसपी, 1 जेएसएस और 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है यानी बीजेपी गठबंधन के पास 115 सीटें हैं।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र / क्वारनटीन सेंटर में कोरोना मरीज से युवक ने किया रेप, आरोपी भी संक्रमित

# UN में बोले PM मोदी- कोरोना महामारी की लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया , भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर

# अजीब वाक्या / महिला ने की आत्महत्या, मायके पक्ष के लोग शव को छीन कर ले गए

# सख्त लॉकडाउन के बावजूद, इन 4 गलतियों की वजह से देश में बढ़े कोरोना मरीज

# फर्जी रिपोर्ट / बिना टेस्ट के ही सबको कोरोना निगेटिव बताता था ये हॉस्पिटल, मालिक गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com