शिवसेना-NCP-कांग्रेस विधायकों की परेड पर BJP ने कसा तंज, आदित्य ठाकरे को लेकर भी कही ये बात...

By: Pinki Tue, 26 Nov 2019 09:22:35

शिवसेना-NCP-कांग्रेस विधायकों की परेड पर BJP ने कसा तंज, आदित्य ठाकरे को लेकर भी कही ये बात...

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच कल सोमवार को कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना (Congress-NCP Shiv Sena) ने अपने विधायकों को एक साथ लाकर शक्ति प्रदर्शन किया। मुंबई के होटल हयात में इन सभी विधायकों की एक बैठक हुई और पार्टी के साथ रहने की शपथ दिलाई गई। वही इस बैठक को लेकर बीजेपी ने शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि विधानसभा के पटल पर उनकी पार्टी ही आखिरी जीत दर्ज करेगी। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की ‘पहचान परेड' की आलोचना करते हुए इसे राज्य के लोगों और लोकतंत्र के साथ क्रूर मजाक करार दिया। विपक्षी दलों की ओर यहां होटल के समक्ष विधायकों की अभूतपूर्व सार्वजनिक परेड कराकर 162 विधायकों के समर्थन का दावा करने के कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में होने वाले विश्वासमत से इसकी बराबरी नहीं की जा सकती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पहचान परेड गवाहों के लिए होती है जिसमें वे अपराधियों की पहचान करते हैं।

ashish shelar,shiv sena ncp congress mlas parade,maharashtra news,maharashtra cm,maharashtra politics,maharashtra government formation,maharashtra news,news,news in hindi ,महाराष्ट्र

वही इसके साथ ही बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर भी हमला बोला। दरअसल, कल हुई शपथ के दौरान आदित्य ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के नाम की जगह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम ले रहे थे। आशीष शेलार ने कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है यह दीखता है कि उनका हिन्दुत्व कितना खोखला है।

शेलार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों की मौजूदगी पर भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि आपकी अपनी तस्वीर हो सकती है, ताकत दिखाने के लिए आपके अपने फोटोग्राफर हो सकते हैं लेकिन वह भाजपा है जो अंतिम समय में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com