महाराष्ट्र की सरकार एनसीपी की मुट्ठी में, शरद पवार आज सोनिया से करेंगे मुलाकात

By: Pinki Mon, 04 Nov 2019 11:40:39

महाराष्ट्र की सरकार एनसीपी की मुट्ठी में, शरद पवार आज सोनिया से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी शह और मात के खेल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को किंगमेकर बना दिया है। यही वजह है कि शिवसेना एनसीपी से हाथ मिलाने के लिए बेताब है। शिवसेना नेताओं ने एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात भी की है। माना जा रहा है शिवसेना ने शरद पवार के सामने एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि इसके बावजूद एनसीपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि बीजेपी लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है। ऐसे में महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथ में होगी, इसकी तस्वीर शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद साफ हो जाएगी।

दरअसल, महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच शरद पवार सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में पवार-सोनिया के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। इसके बाद ही शरद पवार अपने पत्ते खोलेंगे।

बता दे, चुनावी नतीजे के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। लेकिन सीएम पद पर फंसे पेच के चलते मामला अभी तक अटका हुआ है। ऐसे में एनसीपी के ऐसे स्टैंड पर सभी की निगाहें हैं। एनसीपी कभी शिवसेना का साथ देने का संकेत देती है तो कभी विपक्ष में बैठने का। लेकिन राजनीति के माहिर खिलाड़ी शरद पवार किस मौके पर कौन सा दांव खेलेंगे इस पर सभी की निगाहें हैं।

जरूरत पड़ेगी कांग्रेस की

शिवसेना सरकार कांग्रेस-एनसीपी की बदौलत ही बना सकती है। इस तरह से अगर एनसीपी शिवसेना के साथ खड़ी होती है तो उसे कांग्रेस के समर्थन की भी जरूरत होगी। शिवसेना और एनसीपी के मिलने के बाद 110 का आंकड़ा पहुंचता है, लेकिन बहुमत के लिए 145 विधायकों की संख्या होनी चाहिए। ऐसे स्थिति में कांग्रेस की रणनीति पर लोगों की नजर होगी। एनसीपी विपक्ष में बैठने पर कायम रहती है तो फिर बीजेपी के सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। यही नहीं अगर एनसीपी 2014 की रणनीति भी अपनाती है तो भी बीजेपी की सरकार आसानी से बन सकती है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सरकार बनाएं और विश्वासमत के समय 54 सीटों वाली एनसीपी सदन वॉकआउट कर जाए तो बीजेपी आसानी से अपना बहुमत सिद्ध कर ले जाएगी। एनसीपी ने 2014 में विश्वासमत के समय यही किया था।

बता दे, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना में तनातनी जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत लगातार सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। राउत भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवेसना की 50-50 की मांग को लगातार दोहरा रहे हैं। रविवार को उन्हें टि्वटर पर उर्दू शायर वसीम बरेलवी का एक मशहूर शेर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।' वहीं, राउत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र राजभवन की ओर से न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया गया, 'शिवसेना नेता संजय राउत, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सोमवार शाम 5 बजे मिलने वाले हैं।'

बता दे, विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिली हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com