केजरीवाल स्टाइल में मध्य प्रदेश में गरजे शिवराज, बोले- मत भरो बिल, वे लाइन काटेंगे, हम जोड़ देंगे

By: Pinki Fri, 13 Sept 2019 6:05:53

केजरीवाल स्टाइल में मध्य प्रदेश में गरजे शिवराज, बोले- मत भरो बिल, वे लाइन काटेंगे, हम जोड़ देंगे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली के मुद्दे को लेकर कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) को परेशान करने की तैयारी कर ली है। 11 सितंबर को घंटनाद आंदोलन के जरिए मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। विदिशा की सड़कों पर हजारों लोगों के साथ उतरे शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से बिजली बिल न भरने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद से बिजली गुल होने लगी, बिल ज़्यादा आने लगे, योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कनेक्शन काटता है तो मैं खुद आकर जोड़ूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा लोगों को बढ़ा हुआ बिजली बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। अपने हक के लिए लोगों को लड़ना चाहिए। वे लाइन काटेंगे, हम जोड़ देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने घंटानाद सभा में जीना है तो मरना सीखो का भी नारा दिया। उन्होंने कहा कि हमने विदिशा आकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ शंखनाद किया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बिजली बिलों की होली भी जलाई गई।

दिल्ली में 2013 में शीला दीक्षित के शासन के दौरान अरविंद केजरीवाल भी बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम कर चुके हैं। बिजली कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं का जब कनेक्शन काटा जाता तो केजरीवाल वहां खुद इलेक्ट्रिशियन की भूमिका में जबरन जोड़ देते।

इस तरह से दिल्ली में शीला दीक्षित के शासन में बिजली बिलों और कंपनियों की मनमानी के खिलाफ केजरीवाल ने जनता में बिगुल बजाने का काम किया था। अब लगता है शिवराज सिंह चौहान भी दोबारा सत्ता में आने लिए उसी नक्शे कदम चल रहे है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com