सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स को कमलनाथ सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में किया इतना इजाफा

By: Pinki Tue, 04 June 2019 08:28:54

सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स को कमलनाथ सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में किया इतना इजाफा

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के स्थाई कर्मचारियों-अधिकारियों, पंचायत सचिवों, पेंशनर्स व पेंशनर्स परिवारों को सातवें वेतनमान के आधार पर एक जनवरी, 2019 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। बयान के अनुसार, इस निर्णय से सात लाख कर्मचारियों और साढ़े चार लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इससे सरकार पर 1647 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय का भार पड़ेगा।

OBC आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया

इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण के मौजूदा कोटा बढ़ा दिया है। कैबिनेट ने आरक्षित कोटा 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जी ने ओबीसी को जो 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी जिसका प्रस्ताव आज पारित किया गया। अगले विधानसभा सत्र में आकर यह कानून बन जाएगा।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com