मध्यप्रदेश: गणपति विसर्जन के दौरान भोपाल में पलटी नाव, 11 की मौत, 7 लोगों को बचाया

By: Pinki Fri, 13 Sept 2019 08:26:47

मध्यप्रदेश: गणपति विसर्जन के दौरान भोपाल में पलटी नाव, 11 की मौत, 7 लोगों को बचाया

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ। ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर सुबह साढ़े चार बजे हुआ। नाव में 18 लोग सवार थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच होगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए। वहीं प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दो नावें आपस में जुड़ी हुई थीं। जिसमें 22-23 लोग सवार थे। सभी लोगों की उम्र 27-28 साल के बीच है। किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी। जब एक नाव पलटी तो लोग दूसरी में कूद गए। जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com