अयोध्या पर सबसे बड़े फैसले का इंतजार, PM मोदी ने देशवासियों से करी ये अपील

By: Pinki Sat, 09 Nov 2019 09:07:58

अयोध्या पर सबसे बड़े फैसले का इंतजार,  PM मोदी ने देशवासियों से करी ये अपील

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज यानी शनिवार सुबह 10:30 बजे अयोध्‍या विवाद मामले में अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी अयोध्या में पंचकोसी और चौदहकोसी परिक्रमा चल रही थी। कार्तिक मेले के चलते अल्पवास करने के लिए करीब 20 लाख लोग अयोध्या में आए थे। जिनमें से करीब 80 फीसदी लोग जा चुके हैं। इन श्रद्धालुओं को उनके जिले में भेजने के लिए हजारों बसों की व्यवस्था की गई थी। अयोध्या में अल्पवास करने आए कुछ श्रद्धालुओं का मन था कि परिक्रमा के बाद वे कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करके जाएं। परिक्रमा पूरी हो चुकी थी, लेकिन जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर लोगों को लगी तो लोग अयोध्या से जाने लगे। तत्काल स्थानीय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश परिवहन की करीब एक हजार बसों को लगाकर अयोध्या में मौजूद लाखों श्रद्धालुओं को उनके जिलों की तरफ शुक्रवार रात ही रवाना कर दिया। कुछ श्रद्धालु शनिवार सुबह तक रवाना किए गए है। अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। टेढ़ी बाजार से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सघन चेकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं और आम लोगों को जाने दिया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि इस फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए। अयोध्या शहर में अंदर आने के सारे रास्तों को बंद कर दिया गया। विवादित स्थल के चारों तरफ 2 किलोमीटर के क्षेत्रफल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसे रामकोट मोहल्ला कहते हैं। इस मोहल्ले में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि यहां अयोध्या में गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोग पैदल ही चल रहे हैं। सिर्फ दो पहिया चलाने की अनुमति है। लेकिन कुछ जगहों पर दोपहिया की भी अनुमति नहीं है।

news,news in hindi,ayodhya,ramjanmabhumi,biggest decision,ramnagri,condition,peace,security,supreme court ,सुप्रीम कोर्ट,राम मंदिर

बढाई गई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार फैसले के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस (Z Plus Security) कर दी गयी है। रंजन गोगोई इस मामले के पांच सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों, जो इस केस पर शनिवार को फैसला सुनाएंगे, उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की शांति बनाए रखने की अपील

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी ने फैसले की पूर्व संध्या ट्वीट कर कहा, 'अयोध्या पर कल (शनिवार) सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।'

पीएम मोदी ने कहा - अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।

पीएम मोदी ने कहा - देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com