प्रणव मुखर्जी ने की चुनाव आयोग की तारीफ, बोले - शानदार तरीके से कराया चुनाव

By: Pinki Tue, 21 May 2019 08:32:42

प्रणव मुखर्जी ने की चुनाव आयोग की तारीफ, बोले - शानदार तरीके से कराया चुनाव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने सोमवार को नई दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर चुनाव आयोग की तारीफों के पुल बांधे। मुखर्जी ने कहा 2019 का लोकसभा चुनाव शानदार तरीके से संपन्न कराया। चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे से काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका तीनों आयुक्तों को नियुक्त करती है और वे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप उनकी आलोचना नहीं कर सकते हैं, यह चुनाव का सही रवैया है।' मुखर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं।

मुखर्जी ने एनडीटीवी की सोनिया सिंह की पुस्तक ‘डिफाइनिंग इंडिया: थ्रू देयर आइज' के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘यदि लोकतंत्र सफल हुआ है, यह मुख्यत: सुकुमार सेन से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों द्वारा अच्छे से चुनाव संपन्न कराने के कारण है।''

lok sabha election 2019,pranab mukherjee,election commission,news,news in hindi ,प्रणब मुखर्जी,चुनाव आयोग,लोकसभा चुनाव 2019,खबरे हिंदी में

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का लगाया आरोप

मुखर्जी की इस टिप्पणी से एक दिन पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष चुनाव आयोग का आत्मसमर्पण सभी के सामने जाहिर है और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष या सम्मानित नहीं रह गया है।

बता दें विपक्षी दल चुनाव आयोग के कथित तौर पर बीजेपी के प्रति झुकाव रखने को लेकर आयोग की आलोचना करते रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में चुनाव आयोग की क्लीन चिट जाने से नाराज चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आयोग की किसी भी बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com