विपक्ष तो 'चोर' है, उनके पास पैसे नहीं हैं... मुझे वोट दीजिये, मैं आपको पैसे दूंगा : महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Mar 2019 07:53:35
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह प्रलोभन दे रहे है। हाल ही में एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहेब दानवे लोगों से कह रहे हैं कि अगर वे दोबारा चुने गए तो लोगों को पैसे देंगे। ऐसा कहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2 मार्च को हुई एक जनसभा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में भाजपा सांसद रावसाहेब दानवे कथित तौर पर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके खिलाफ ‘सभी चोर' एकजुट हो गए हैं। उन्हें एक क्लिप में कहते सुना जा रहा है, ‘चुनावों में मेरा समर्थन करने के लिए मैं आपको पैसे दूंगा...मेरे विरोधियों के पास पैसे नहीं हैं... क्या आप मेरा समर्थन करेंगे?'
उन्होंने कहा, ‘सभी चोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं जबकि जालना में भी मेरे खिलाफ चोर एकजुट हो गए हैं'।
आपको बता दें कि बीते दिनों इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया था। भाजपा (BJP) नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) के बेटे की ओर से एक मंदिर के समारोह में खाने के पैकेट्स में शराब की बोतलें रखकर बांटने का मामला प्रकाश में आया था। इस दौरान नरेश अग्रवाल खुद समारोह में मौजूद थे। मामला यूपी के हरदोई (Hardoi) का था, जहां एक मंदिर के समारोह में भाजपा नेता पहुंचे थे। हरदोई में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने श्रवण देवी मंदिर में समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में उनके बेटे नितिन ने खाने के पैकेट्स में शराब की बोलतें रखकर वहां पहुंचे लोगों में बांटी। मामला का खुलासा तब हुआ, जब इन पैकेट्स की तस्वीरें मीडिया में आ गईं।