लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, एचडी देवेगौड़ा, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा

By: Pinki Mon, 25 Mar 2019 08:34:47

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, एचडी देवेगौड़ा, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। पहले चरण में शामिल सभी सामान्य लोकसभा सीटों पर 25 मार्च यानी सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। पहले चरण में छुट्टियों के चलते नामांकन के दिन कम हुए हैं। छुट्टियों के कारण पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया सिर्फ 4 दिन चली है। 18 से 25 मार्च यानी सोमवार तक ही नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 28 मार्च को ही दोपहर 3 बजे के बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। आज कर्नाटक के तुमकुर सीट से जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नागपुर में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पर्चा दाखिल करेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद सीट पर आज सभी प्रमुख प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर (Raj Babbar) आज फतेहपुर सीकरी लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, मथुरा से हेमा मालिनी (Hema Malini) आज पर्चा भरेंगी। कांग्रेस ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी से रिटायर जरनल वीके सिंह, महागठबंधन से सुरेश बंसल तो कांग्रेस से डॉली शर्मा आज इस सीट से नामांकान दाखिल करेंगे। बिहार की जमुई लोकसभा सीट से आज चिराग पासवान अपना नामांकन दाखिल करेंगे जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी भी आज यहां से नामांकन दाखिल करेंगे।

यूपी के ही अमरोहा से बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर और बीएसपी प्रत्याशी दानिश अली आज 12 बजे नामांकन पर्चा भरेंगे। वहीं, उत्तराखंड में आज बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, अजय टम्टा, अजय भट्ट, अम्बरीश कुमार, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, मनीष खंडूरी अपना नामांकन करेंगे। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से फारूख अब्दुल्ला नामांकन दाखिल करेंगे और बिहार के गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नामांकन दाखिल करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com