लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में जनसभा के दौरान पीएम ने लगवाए 'आएगा तो मोदी ही' के नारे, कांग्रेस, SP, BSP पर बोला हमला

By: Pinki Sat, 27 Apr 2019 3:17:36

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में जनसभा के दौरान पीएम ने लगवाए 'आएगा तो मोदी ही' के नारे, कांग्रेस, SP, BSP पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रैली के दौरान लोगों से 'आएगा तो मोदी ही' के नारे लगवाए। रैली में उन्होंने कहा, 'महामिलावट के लोगों, सारी कोशिश करलो लेकिन, आएगा तो...' इतना बोलकर मोदी रुक गए फिर बैठे लोगों की तरफ इशारा किया। तब लोगों ने मोदी कहा। फिर पीएम ने दो-तीन बार ऐसे ही 'आएगा तो मोदी ही' का नारा लगवाया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंध पर निशाना साधते हुए पीएम ने ऐसा किया। उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपना। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिये।’’ उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम यह हुआ कि वे ही लोग खत्म हो गए। उन्होंने कहा कि यह अवसरवादियों का गठबंधन है और यह महामिलावटी है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी मजबूर सरकार चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये चुनाव न तो बीजेपी लड़ रही है न ही बीजेपी के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं। इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है।' पीएम मोदी ने कहा कि नयी पीढ़ी एसपी-बएसपी के अवसरवाद को अच्छी तरह पहचानती है।

राहुल का एक एडिट विडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चल रहा है। इसमें उनके एक बयान को एडिट करके दिखाया जाता है। उसका जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'हमारे देश में एक ऐसे बुद्धिमान भी हैं जो आलू से सोना बना देते हैं। हम या हमारी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती। हम झूठ नहीं बोल सकते भाई। इसलिए जिनको आलू से सोना बनवाना हो वे उनके पास जा सकते हैं।' मोदी आगे बोले कि हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, आलू का वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे और आलू से चिप्स बनवा सकते हैं और किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं जिसमें तीन चरण का चुनाव हो चुका है। चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को 71 लोकसभा सीटों पर होना है। सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com