पीएम मोदी ने शुरू किया #MainBhiChowkidar कैंपेन, कहा- मैं अकेला नहीं, देश का हर नागरिक है चौकीदार

By: Pinki Sat, 16 Mar 2019 1:10:24

पीएम मोदी ने शुरू किया #MainBhiChowkidar कैंपेन, कहा- मैं अकेला नहीं, देश का हर नागरिक है चौकीदार

लोकसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर खुद को चौकीदार बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि न सिर्फ मैं बल्कि इस देश का हर नागरिक चौकीदार है। उन्होंने कहा कि आपका चौकीदार देश की सेवा कर रहा है। देश की प्रगति के लिए जो भी व्यक्ति मेहनत कर रहा है वह चौकीदार है।

अपने हैंडल से ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''देश का हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है। देश को आगे बढाने के लिए जो भी व्यक्ति कठिन परिश्रम कर रहा है वह चौकीदार है। मैं अकेला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह एक चौकीदार है। मोदी ने कहा कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। उन्होंने कहा, ‘आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार पीएम ने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिसमें लिखा है #MainBhiChowkidar। अपने ट्वीट के साथ पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देश के अलग अलग राज्यों के लोगों को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी की योजनाओं का बखान किया गया है।''

बता दें कि कुछ महीने पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते खुद को चौकीदार बताया था। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए 'चौकीदार चोर है' कहा था। अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है।

यही नहीं राहुल गांधी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रैलियों में चौकीदार चोर है जैसे नारे लगवाए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और इस मुहीम शामिल देश का हर एक नागरिक चौकीदार है।

आज बीजेपी जारी करेगी पहली लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। बताया रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हो सकता है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में उन सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है, जहां पहले चरण में मतदान हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com