लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में नाम है की नहीं, कौनसा है आपका पोलिंग बूथ, वोटर आईडी के बिना कैसे कर सकते है वोटिंग, जाने सारी जानकारी एक क्लिक पर

By: Pinki Thu, 11 Apr 2019 09:22:20

लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में नाम है की नहीं, कौनसा है आपका पोलिंग बूथ, वोटर आईडी के बिना कैसे कर सकते है वोटिंग, जाने सारी जानकारी एक क्लिक पर

11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। साल 2000 में जन्मे लोग 17वीं लोकसभा के लिए वोट डाल सकते हैं। इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले 7.6 करोड़ वोटर्स होंगे। सभी राज्यों में राजनीतिक दल इनकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों में भी इनके लिए विशेष वादे किये गये हैं। वोट डालने के लिए आपको अपना नाम खोजने के अलावा कुछ चरणों को पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से पहले मतदान करने की और इसके बाद जलपान करने की अपील की। पीएम मोदी ने युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से मतदान करने के लिए विशेष आग्रह किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और ईमानदार नेतृत्व के लिए लोग वोट करें। बीजेपी अध्यक्ष ने वोटिंग वाले राज्यों के लोगों से एक निर्णायक सरकार के चयन के लिए वोटिंग की अपील की।

अमित शाह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश और देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरह ख़त्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाये रखने में अहम होगा। पहले मतदान फिर जलपान"

अमित शाह ने लगभग सभी बड़े राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंंड, छत्तीसगढ़, और उत्तर पूर्व के राज्यों से बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान की अपील की।

voter list,voter id,polling booth,what to do on polling booth,lok sabha election 2019,how to cast vote,first time voter , लोकसभा चुनाव 2019, मतदान, पहली बार मतदान

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम-

मतदान के लिए सबसे जरूरी है वोटर लिस्ट में नाम होना। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

- सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल (NSVP) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं।

- इसके बाद यहां पर आप अपने नाम को वोटर लिस्ट में दो तरीके से चेक कर सकते हैं- आप अपनी डीटेल्स को यहां दिए कॉलम में भरकर या निर्वाचन कार्ड (EPIC) नंबर के जरिये। यह EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर गाढ़े अक्षरों में लिखा होता है।

- अगर आपके पास कार्ड है और आपको EPIC नंबर पता है तो NSVP (https://www.nvsp.in/) के इलेक्टोरल सर्च पर जाइए। इसके बाद Search by EPIC No. कॉलम पर क्लिक करें।

- अपना EPIC नंबर डालें और ड्रॉप डाउन मेन्यू के जरिये अपना स्टेट सेलेक्ट करें। इसके बाद कैपचा इमेज में दिख रहे कोड को दिए गए बॉक्स में भरे। अब सर्च पर क्लिक करें। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो वह आपके सामने आ जाएगा। अगर आपको कुछ भी नहीं दिखता है तो आशंका है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।

- अगर आपके पास वोटर कार्ड और् EPIC नंबर नहीं है तो NSVP (https://www.nvsp.in/ के इलेक्टोरल सर्च पर जाइए। Search by Details कॉलम पर क्लिक करें। यहां अपने नाम, लिंग, आयु, चुनावी क्षेत्र जैसी मांगी गई जानकारियां भरें। इसके बाद कैपचा इमेज में दिख रहे कोड को भरें और सर्च पर क्लिक करें। अगर आपको सर्च बटन के नीचे अपना रिजल्ट दिखता है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में है। अगर रिजल्ट नहीं आता तो आशंका है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है।

voter list,voter id,polling booth,what to do on polling booth,lok sabha election 2019,how to cast vote,first time voter , लोकसभा चुनाव 2019, मतदान, पहली बार मतदान

मतदान केंद्र ढूढना-

- मतदाता सूची में नाम मिलने के बाद दूसरा काम है अपना मतदान केंद्र ढूंढना। इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/) पर जाएं।

- नागरिक सूचना के विकल्प पर जाकर बूथ पर क्लिक करें। अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें। Captcha कोड डालकर एंटर करने के बाद आपके मतदान केंद्र का नाम और अन्य सभी जानकारियां पेज पर आ जाएंगी।

- अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है। इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है। आपको कुछ ही देर में एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।

- जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो वहां आपको कई वॉलियंटर मिलेंगे। वॉलियंटर से आपको पर्ची मिलेगी, जिसमें आपकी बूथ संख्या लिखी होगी। इसके बाद आपको वोटिंग के लिए लाइन में लगना होगा। अंदर एक चुनाव अधिकारी आपके साइन लेगा, जिसके बाद आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी। इसके बाद आप ईवीएम पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकते हैं। वीवीपैट से निकली पर्ची से आप कनफर्म कर सकते हैं कि वोट आपकी ही पसंद के उम्मीदवार को पड़ा या नहीं।

voter list,voter id,polling booth,what to do on polling booth,lok sabha election 2019,how to cast vote,first time voter , लोकसभा चुनाव 2019, मतदान, पहली बार मतदान

अगर नहीं है आपके पास वोटर आईडी कार्ड, तो इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग

अगर आप मतदाता पहचान पत्र ले जाना भूल गए या फिर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। सिर्फ मतदाता पहचान पत्र ही नहीं बल्कि 11 अन्य पहचान पत्रों के आधार पर भी आप मतदान कर सकते हैं। इन 11 फोटो पहचान पत्रों में कोई भी एक होना जरूरी है।

- ड्राइविंग लाइसेंस

- पासपोर्ट

- राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी सर्विस आईडेंटिटी कार्ड

- पैन कार्ड

- आधार कार्ड

- बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया पासबुक

- मनरेगा जॉब कार्ड

- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड

- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज

- पैंशन संबंधि दस्तावेज

- वोटर आई कार्ड और प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप हैं।

बता दें कि आज पहले चरण में 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिग्गज नेताओ में महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, महेश शर्मा, आरएलडी चीफ अजीत सिंह, असदुद्दीन ओवैसी और हरीश रावत वो बड़े चेहरे हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com