गठबंधन हो या नहीं हो, मैं चांदनी चौक से निश्चित तौर पर चुनाव लडूंगा : कपिल सिब्बल

By: Pinki Sat, 23 Mar 2019 08:57:30

गठबंधन हो या नहीं हो, मैं चांदनी चौक से निश्चित तौर पर चुनाव लडूंगा : कपिल सिब्बल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन हो या नहीं हो, लेकिन वह चांदनी चौक (Chandni Chowk) ही चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर क्या दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होगा, तो सिब्बल ने कहा, ‘मैं नहीं जानता। इस बारे में फैसला पार्टी को करना है। गठबंधन को लेकर पार्टी में दो राय है। गठबंधन हो या नहीं हो, मैं चांदनी चौक से निश्चित तौर पर चुनाव लडूंगा।’ वैसे कपिल सिब्बल पहले नेता नहीं जिन्होंने आप के साथ गठबंधन पर ऐतराज जताया है इससे पहले पूर्वमुख्यमंत्री शीला दिक्षित भी खुल कर विरोध जता चुकी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई मंचो से खुलकर कांग्रेस के साथ गठबंधन की गुहार लगा चुके हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विरोध के चलते यह कोशिश सफल नहीं हो सकी थी। दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का मानना है कि आप के साथ गठबंधन से कांग्रेस को भविष्य में नुकसान हो सकता है।

बता दें कि कपिल सिब्बल ने 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव चांदनी चौक सीट से ही जीता था। हालांकि 2014 में कपिल मोदी लहर के बीच बीजेपी के हर्षवर्धन से हार गए थे।

आपको बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबर आ रही है। गठबंधन को लेकर कांग्रेस में ही राय बटी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने कहा कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन राहुल गांधी कुछ दिनों में फैसला करेंगे। चाको ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति का फैसला स्पष्ट है कि बीजेपी को हराने के लिए हमें गठबंधन बनाकर आगे आना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com