मोदी राज से देश में पनपा टैक्स आतंकवाद : अरविंद केजरीवाल

By: Pinki Mon, 06 May 2019 3:16:57

मोदी राज से देश में पनपा टैक्स आतंकवाद : अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद को छद्म राष्ट्रवाद का मायाजाल क़रार देते हुए कारोबारियों से लोकसभा चुनाव में आप को समर्थन देने की अपील करते हुए आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी राज ने पांच साल में पूरे देश में टैक्स आतंकवाद (टैक्स टेररिज़म) की स्थिति पैदा की जिससे कारोबार जगत तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर व्यापारियों को नोटिस थमा रही है। उन्होंने कहा, "इससे देश में टैक्स टेररिज़म छाया है, कारोबारियों में आतंक फैला है, ये देश को आगे नहीं ले जा सकते।" अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर पाकिस्तान के साथ ‘गोपनीय रिश्ते' रखने का आरोप लगाते हुए कहा, "इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी जी ने फर्जी राष्ट्रवाद का मायाजाल बना दिया है। कारोबारी जगत के लोग इस मायाजाल से परे देखें, तब सच्चाई समझ आएगी।" उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि "भाजपा का इतने साल साथ देकर देखा, अब केजरीवाल का साथ दें। अरविंद केजरीवाल आखिर सांस तक कारोबारियों का साथ देगा।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी को असफल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सरकार चलाना नहीं आता। उन्होंने कहा, "जीएसटी और नोटबंदी जैसे जो कदम मोदी ने उठाए, वे व्यापार क्षेत्र के खिलाफ है। उन्हें समझ नहीं है कि कैसे देश चलाया जाए।” दिल्ली में सीलिंग का हवाला देते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों से कहा कि यदि मोदी को वोट दिया तो सीलिंग जारी रहेगी और केजरीवाल को वोट देकर सातों सीट जिता देंगे तो सीलिंग की समस्या का तार्किक समाधान मिल सकेगा। (इनपुट भाषा से)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com