भागलपुर से टिकट न मिलने के बाद झलका शाहनवाज हुसैन का दर्द, कही ये बात...

By: Pinki Mon, 25 Mar 2019 1:33:54

भागलपुर से टिकट न मिलने के बाद झलका शाहनवाज हुसैन का दर्द, कही ये बात...

बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के लिए 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। ऐलान पटना में भाजपा (BJP) दफ्तर में किया गया। भाजपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में बिहार के कई सांसदों का टिकट कट गया है। टिकट कटने वाले सांसदों की सूची में शामिल है 2014 लोकसभा चुनाव में भागलपुर से चुनाव हारने वाले शाहनवाज हुसैन। शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने इस बार टिकट सूची से बाहर कर दिया है। दरअसल बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारे में भागलपुर सीट जेडीयू के खाते में है। हालाकि इसके बाद भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि शाहनवाज को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र सीमांचल से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं दिए जाने से भागलपुर के भाजपा समर्थकों में बड़ा रोष है।

वहीं शाहनवाज हुसैन ने भी टिकट नहीं मिलने पर शनिवार को ट्वीट कर इसके लिए जेडीयू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, "इस बार मैं भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ूंगा, क्योंकि मेरी सीट नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने ले ली है। हालांकि मैं पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

शाहनवाज ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि भागलपुर की जनता के प्यार और स्नेह को मैं कभी भूल नहीं सकता। मैं हमेशा वहां की जनता के साथ खड़ा रहा हूं। आगे भी साथ रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने हमेशा हम पर भरोसा किया। इससे पहले के छह लोकसभा चुनावों में मुझे उम्मीदवार बनाया है। इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी को एक बार फिर इस महान देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।

यहां देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी के उम्मीदवार

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)
पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव (बीजेपी)
आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे (बीजेपी)
सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)
पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल (बीजेपी),
पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)
शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)
मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)
अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)
दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)
महरागंज-जनार्दन (बीजेपी)
सारण-राजीव प्रताप रुड़ी (बीजेपी)
उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)
बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

जेडीयू के उम्मीदवार

सुपोल- दिनेश्वर (जेडीयू)
सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
किशनगंज- महमूद अशरफ (जेडीयू)
कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी (जेडीयू)
पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा (जेडीयू)
सीवान-कविता सिंह (जेडीयू)
भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)
बांका-गिरिधारी यादव (जेडीयू)
राजीव रंजन सिंह (जेडीयू)
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)
काराकाट- महाबली सिंह (जेडीयू)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (जेडीयू)
गया- विजय कुमार मांझी (जेडीयू)
वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जेडीयू)
गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

एलजेपी के उम्मीदवार

नवादा- चंदन कुमार (एलजेपी)
जमुई- चिराग कुमार पासवान (एलजेपी)
खगड़िया-एलजेपी के खाते में गई है, उम्मीदवार की घोषणा बाकी है.
हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(एलजेपी)
वैशाली- वीणा देवी(एलजेपी)
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(एलजेपी)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com