भारत के वीरो के लिए पोर्टल ऑनलाइन सेवाएं

By: Pranjal Tue, 11 Apr 2017 3:09:59

भारत के वीरो के लिए पोर्टल ऑनलाइन सेवाएं

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ड्यूटी के दौरान शहीद हुये जवानों के परिजनों को ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा का रविवार को उद्घाटन किया गया था। इसमें उन्होंने यह घोषणा करी की शहीद जवानों के परिजनों को वेबपोर्टल और मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन सेवा दी जायेगी।
राजनाथ सिंह और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘भारत के वीर`` नामक पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च किया।अक्षय कुमार का कहना था की इन सेवाओं को शहीदों के परिवार तक पहुंचने के पीछे यह लक्ष्य है कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों की शहादत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए ऑनलाइन दान दिया जा सकेगा।

bjp,launch of online portal for indian soldier,akshay kuma,rajnath singh,online portal for soldier,indian soldier,modi,narendra modi,help to soldier,matrade soldiers,wives of soldier

गृह मंत्रालय ने अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और एप तैयार किया है। उन्होंने सरकार को परामर्श दिया था कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिये जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके।

वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों से संपर्क कायम करने के लिये पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा, जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके। वेबसाइट पर शहीद हुये सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।

किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गयी है। यह सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से स्वत: हट जायेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com