लालू यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला कहा- वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं

By: Pinki Mon, 21 Jan 2019 3:54:59

लालू यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला कहा- वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) से चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अभी गनीमत है सब्र मेरा अभी लबालब भरा नहीं हूं। वह मुझको मुर्दा समझ रहा है। उसे कहो मैं मरा नहीं हूं।

उधर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यहां आयोजित विपक्षी दलों की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि बीजेपी ने सांप्रदायिकता के आधार पर देश को विभाजित करने के उसके प्रयासों में साथ नहीं देने पर एक साजिश के तहत सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके पिता लालू प्रसाद और परिवार के पीछे लगाया है। तेजस्वी ने कहा था, 'मोदी जी झूठ के निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक हैं। वह एक झूठ बोलते हैं और उसके साथ तोहफे में 10 और झूठ देते हैं।'

lalu prasad yadav,pm narendra modi,bjp ,लालू प्रसाद यादव,नरेन्द्र मोदी

होटल के बदले जमीन घोटाले में खुद आरोपों का सामना कर रहे तेजस्वी ने कहा, 'अगर आप उनसे (नरेंद्र मोदी और अमित शाह से) हाथ मिला लेंगे तो आप 'राजा हरिशचंद्र' हो जाएंगे। वरना वे आपके पीछे सीबीआई और ईडी को लगा देंगे जिनके साथ ऐसे लोगों के खिलाफ उनका ग‍ठजोड़ है।'

रेल घोटाले से जुड़े दो मामलों में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अंतरिम जमानत अवधि 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इन मामलों में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव की अंतरिम जमानत अवधि भी 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com