पुलवामा हमले के बाद गुस्से में कुमार विश्वास, कहा- कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Feb 2019 12:45:36

पुलवामा हमले के बाद गुस्से में कुमार विश्वास, कहा- कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है...

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद शहीद हुए जवानों की अंतिम यात्रा में शामिल बीजेपी के कुछ नेताओं और मंत्रियों के हंसने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, इन तस्वीरों को देखने के बाद डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भड़क गए है। उन्होंने अपनी कविता के जरिए नाराजगी जताते हुए कहा कि 'देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है, एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे ? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है'।

kumar vishwas,kumar vishwas tweet,pulwama  attack,pulwama  terror attack,pulwama  attack news ,कुमार विश्वास,डॉ. कुमार विश्वास,कुमार विश्वास की कविताएं,कुमार विश्वास पुलवामा अटैक,पुलवामा,पुलवामा अटैक,पुलवामा आतंकी घटना

उन्होंने केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के ठहाके लगाने की तस्वीर वाली पोस्ट पर भड़ास निकाली। कुमार विश्वास (kumar vishwas) ने ट्वीट किया-प्रधानमंत्री @narendramodi जी ! क्या ज़रूरी है कि ऐसे मंत्रीगण जांबाज़ शहीदों के शवों पर ठहाके लगाने के लिए भेजे ही जाएं ? आप इन नमूनों से कहिए अपने सरकारी बंगलों में मगन रहें, देश अपने शौर्य शहीदों का शोक स्वाभिमान के साथ स्वयं मना लेगा। दरअसल, मंत्री सत्यपाल सिंह मेरठ के शहीद अजय कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इस दौरान वह बगल बैठे एक नेता के साथ ठहाके लगाते कैमरे में कैद हुए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर केंद्रीय मंत्री को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। शहीद अजय कुमार के घर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी, जब जूते पहनकर बैठने पर शहीद के परिवारवालों ने नाराजगी जाहिर की थी। बाद में बीजेपी के नेताओं को माफी भी मांगनी पड़ी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com