कोलकाताः कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी मार्केट में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची
By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Sept 2018 08:06:33
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी मार्केट में रविवार तड़के आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि मौक पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने से कई दुकानों का काफी सामान खाक हो गया। फिर भी अब काबू नहीं पाया जा सका है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फायर ब्रिगेड फिलहाल आग पर काबू पाने की हर कोशिश कर रहा है। कोलकाता के मेयर सोबान चटर्जी ने कहा, 'सुबह 2.45 मिनट पर आग लगी। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। इमारतों की संख्या ज्यादा होने के कारण हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं। आग लगने वाली इमारतों में अधिकतर दवा की दुकानें हैं। जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारण इलाका धुएं से भर गया है, जिसके चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने की वजह भी अभी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Kolkata: Fire breaks out at Bagri Market in Canning Street; 20 fire engines present on the spot. #WestBengal pic.twitter.com/nLgykP2jTv
— ANI (@ANI) September 15, 2018
Kolkata: Latest visuals from Bagri Market in Canning Street where a fire broke out in the early hours today. No injuries reported. #WestBengal pic.twitter.com/L28XjP0JRg
— ANI (@ANI) September 16, 2018