PM मोदी को मेरी मां पर टिप्पणी करना अच्छा लगता है तो करें, मेरी मां वैसी ही भारतीय हैं, जैसा कोई और : राहुल गांधी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 May 2018 1:05:29
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज से ठीक दो दिन के बाद कर्नाटक की जनता अपनी अगली विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। प्रदेश में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने उनपर निजी हमले किए। बीजेपी नेताओं में गंभीरता की कमी है। नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर किए गए कमेंट पर बोलते हुए राहुल ने कहा 'मेरी मां इटली की हैं, लेकिन उन्होंने यहां जिंदगी बिताई है, इसलिए मेरी मां वैसी ही भारतीय हैं, जैसा कोई और। मेरी मां ने देश के लिए त्याग किया है, पीड़ा सही है। मेरी मां में राष्ट्रवाद के प्रति उतना ही समर्पण है, जितना किसी अन्य भारतीय में है। पीएम मोदी द्वारा मेरी मां के बारे में की जाने वाली टिप्पणियों से पता चलता है कि वह किस स्तर के प्रधानमंत्री हैं। अगर मोदी जी को ऐसी टिप्पणी करना अच्छा लगता है तो वह करते रहें।'
राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है। राहुल ने कहा कि ये कर्नाटक और आरएसएस की विचारधारा के बीच लड़ाई है, असलियत तो ये है कि वे अब बुरी तरह घबरा चुके हैं और उनको कर्नाटक में अपनी हार का अहसास हो गया है। रेड्डी ब्रदर्स ने कर्नाटक को लूटा, फिर भी वे बीजेपी के साथ हैं। मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत। पहले भी मंदिर-मस्जिद जाता रहा हूं।
राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कहा था कि रोहित वेमुला की हत्या के दौरान दलितों को पीटा गया और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, तब पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द नहीं बोला। जब देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों पर अत्याचार होते हैं, उन्हें अपमानित किया जाता है तो पीएम कुछ नहीं बोलते हैं। कांग्रेस दलितों के अधिकारों की रक्षा बात करती रही है और इसे आगे भी उठाएगी।'
मुद्दो पर लड़ रहे हैं चुनाव
राहुल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में चुनाव कैंपेन के दौरान उन्होंने यहाँ के लोगों से काफी कुछ सीखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
राफेल डील में नियमों का पालन नहीं
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तरफ से किए गए राफेल डील पर भी सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि इस डील में नियमों का पालन नहीं किया गया है बल्कि दोस्तों को खुश करने के लिए यह डील की गई।
रोजगार देश का बड़ा मुद्दा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विदेश नीति फेल हो रही है। येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप, फिर भी बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार बनाया। मोदी जी ने पीएम पद की गरिमा गिराई। पीएम को ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं मोदी जी के अंदर गुस्सा भरा हुआ है। वह सिर्फ मुझसे नहीं, हर किसी से नाराज हैं। मेरी बातों से उनको और गुस्सा आता है, लेकिन यह उनकी परेशानी है, मेरी नहीं। हमारा घोषणापत्र जनता की आवाज है। हमने लोगों के बीच जाकर उनकी राय जानी और तब घोषणा पत्र तैयार किया। भाजपा का मेनिफेस्टो महज दो-तीन लोगों ने बनाया है।