कर्नाटक चुनाव 2018: फ्लैट से हजारों 'नकली' वोटर आईडी कार्ड बरामद, भाजपा बोली- रद्द हो चुनाव
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 May 2018 06:57:35
चुनाव से कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने कर्नाटक के बंगलूरू के राज राजेश्वरी नगर के जलाहल्ली में एक फ्लैट से 9,746 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए जाने की पुष्टि की है। ये कार्ड कागज में लपेटकर रखे गए थे। मंगलवार देर रात 11.30 बजे की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में आयोग ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भाजपा का आरोप है कि यह फ्लैट कांग्रेस के एक विधायक का है। बीजेपी द्वारा कांग्रेस विधायक पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप के बाद राज्य चुनाव आयोग ने तड़के करीब 12:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयोग ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। जिसे हम यहां तय नहीं कर सकते। पार्टी ने राज राजेश्वरी सीट का चुनाव रद्द करने की मांग की है।
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने नकली पहचान पत्र से भरे एक बक्शे का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र पर हमला हुआ है। राज राजेश्वरी नगर बंगलूरू की सबसे बड़ी विधानसभाओं में से एक है। यहां 4.35 लाख वोटर हैं।
विधायक के खिलाफ दर्ज हुई फिर
चुनाव आयोग ने बताया कि राज राजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र में 4,35,439 मतदाता हैं। पिछले संसोधन के बाद वहां 25, 825 नए मतदाता जोड़े गए हैं और लगातार बदलाव के बाद वहां 19,012 फर्जी मतदाता पाए गए, जिनमें से 8817 मृत व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम थे। राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे जांच की जाएगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।