कंगना का शिवसेना पर हमला, बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का एक नमूना

By: Pinki Thu, 10 Sept 2020 11:36:15

कंगना का शिवसेना पर हमला, बताया सोनिया सेना, उद्धव ठाकरे को कहा वंशवाद का एक नमूना

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बंगले पर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई बुधवार को पूरे दिन चर्चा में बनी रही। सोशल मीडिया पर किसी ने कंगना का पक्ष लिया तो वहीं कई बीएमसी का समर्थन करते दिखे। अभिनेत्री के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया जिसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर डाली। कंगना रनौत के मुंबई स्थित घर पर बुलडोजर चलने के बाद एक्ट्रेस लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भड़क रही हैं। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है और शिव सेना को सोनिया सेना बताया है। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।'

कंगना ने लगातार दो ट्वीट किए है। अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं- 'तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।'

कंगना ने अपने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। कंगना ने यहां पर भी शिवसेना को निशाना बनाते हुए लिखा- चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने शर्मनाक तरीके से मिलावट सरकार बनाई और सोनिया सेना में तब्दील हो गई।

कंगना की उद्धव ठाकरे को चुनौती

बता दें, बीएमसी के दफ्तर तोड़ने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे तेरा घमंड टूटेगा। उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है...कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी...आज मैंने महसूस किया है...और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। और अपने देशवासियों को जगाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ है...इसका कुछ मतलब है इसके कोई मायने हैं...और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता आतंक है...अच्छ हुआ ये मेरे साथ हुआ...जय हिंद जय महाराष्ट्र।'

आपको बता दे, बीएमसी का आरोप है कि अभिनेत्री ने अवैध निर्माण और प्लान के मुताबिक ऑफिस का निर्माण नहीं करवाया है। इसके लिए कंगना रनौत को बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। बुधवार को बीएमसी ने अभिनेत्री के अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी। बाद में कंगना रनौत को हाईकोर्ट से राहत मिल गई। हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर में कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा था कि 'मुंबई किसकी? यह सवाल कोई न पूछे। मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी और देश का सबसे बड़ा आर्थिक लेन-देन का केंद्र भी है। इसी मुंबई के लिए 106 मराठी लोगों ने बलिदान दिया है। मुंबई की तुलना ‘पाक अधिकृत’ कश्मीर से करना और मुंबई पुलिस को माफिया बोलकर खाकी वर्दी का अपमान करना बिगड़ी हुई मानसिकता के लक्षण हैं।'

ये भी पढ़े :

# कंगना रनौत ने कहा बाबर... संजय राउत का पलटवार, 'बाबरी तोड़ने वाले हम ही हैं, हमें क्या कहते हो'

# देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 95 हजार से ज्यादा मरीज, अब 44.65 लाख केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com