धनबाद: अचानक धरती फटी और जिंदा समा गई महिला, निकलने लगा जहरीला धुआं

By: Pinki Fri, 18 Dec 2020 11:31:23

धनबाद: अचानक धरती फटी और जिंदा समा गई महिला, निकलने लगा जहरीला धुआं

झारखंड के धनबाद में एक महिला जिंदा जमीन में समा गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। यह मामला झरिया इलाके के बस्ताकोला का है। 35 वर्षीय कल्याणी देवी शुक्रवार की सुबह शौच के लिए अपने घर से निकली थी। इसी बीच रास्ते में अचानक तेज आवाज के साथ उसके पांव के नीचे की जमीन फट गई और वह उसमें समा गई। इसके बाद वहां से धुआं निकलने लगा। ये धुआं जहरीली गैस के कारण निकला।

jharkhand,dhanbad,women,underground,news ,झारखंड,धनबाद

घटना की सूचना पर मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ और महिला के परिजनों ने रस्सियों के सहारे उसे निकालने की खूब कोशिश की, लेकिन वो इसमे सफल न हो सके। लोगों ने बताया कि जिस वक्त महिला गोफ में गिरी थी उस वक्त वह जिंदा थी और मदद के लिए चीख रही थी। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा रस्सी फेंककर महिला को निकालने का प्रयास किया तो महिला की आवाज आनी बंद हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया और घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग करने लगे।

jharkhand,dhanbad,women,underground,news ,झारखंड,धनबाद

इसके बाद घटना स्थल पर प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर महिला की लाश निकाली गई। जहां जमीन फटी वहां से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को दो लाख रुपये, बच्चों को पढ़ाई और पति को नौकरी प्रदान की गई है। गौरतलब है कि झरिया के कई हिस्सों में जमीन के नीचे कई दशकों से आग धधक रही है। इसके आसपास के इलाके में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है।

(फोटो: आजतक)

ये भी पढ़े :

# Corona Vaccine लेने के कुछ मिनटों बाद ही बेहोश हो गई नर्स, वीडियो हुआ वायरल

# कोटा : बदमाशों की करतूत से दहशत में परिवार, रात के अंधेरे में किया सरिए से हमला

# जयपुर में शुरू हुआ स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, 100 लोगों को लगी पहली डोज

# घर आए दोस्त ने पत्नी के कैरेक्टर पर किया कमेंट, पति ने काट दी गर्दन, शव के किए 12 टुकड़े

# मिर्जापुर : फिर देखने को मिली बर्बरता, कमरे में बंद कर किशोरी से दुष्कर्म

# नागौर : अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी, आग के ऊपर पड़ा मिला शव

# HDFC बैंक को लगाया 102 करोड़ रुपये का चूना, प्राइवेट कंपनी का सीएफओ गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com