भारत के हवाई हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर ने बदली अपनी कोर टीम, सभी रिश्तेदारों को हटाया

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Mar 2019 11:58:19

भारत के हवाई हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर ने बदली अपनी कोर टीम, सभी रिश्तेदारों को हटाया

भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) में तनाव के बीच देश को बड़ी जीत मिली है। शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को पाकिस्तान (Pakistan) रिहा करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं। वही इसके साथ पाकिस्तान यह भी कबूल कर रहा है कि मसूद अज़हर वहां मौजूद है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है।' वही अब एक खबर आ रही है कि जैश ने भारत के हवाई हमले के बाद अपनी पूरी कोर टीम बदल डाली है। सूत्रों के अनुसार मसूद अजहर ने अपनी कोर टीम से सभी रिश्तेदारों को हटा दिया है।

इंडियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी को POK के बालाकोट में जैश के बड़े कैंप पर हमला किया था, जिसमें तकरीबन 350 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है वही इस हमले में मसूद अजहर का भाई और मसूद के साले के भी मरने की खबर आई है। सूत्रों के अनुसार भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान ने मसूद अजहर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था।

shah-mahmood-qureshi,pakistan foreign minister,jem chief,masood azhar,changes his core team,india air strike,balakot,surgical strike,india,pakistan ,अभिनंदन, मसूद अजहर, भारत का हमला, एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान, बालाकोट, इमरान खान, मोदी

मसूद अजहर पाकिस्तान में है

सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू मे उन्होंने कहा, 'मेरा संदेश भारतीयों के लिए है कि पाकिस्तान में नई सरकार है जिसका नया एजेंडा है। यह भारत के लिए भी एक मौका है। हम देश में आर्थिक प्रगति चाहते हैं। पाकिस्तान की नई सरकार अफगानिस्तान सहित पूर क्षेत्र में शांति चाहती है। हम किसी भी हालत में पाकिस्तानी जमीन का भारत सहित किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे।' उन्होंने ये भी कहा कि परिस्थिति काफी गंभीर है क्योंकि भारत ने हमारे एयर स्पेस का उल्लंघन किया और हमारे देश में बम गिराया। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार को सेना का पूरी तरह से समर्थन है। कुरैशी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा, 'पाकिस्‍तान सबूत चाहता है, जो यहां की अदालत में वैध साबित हो सके। अगर मसूद अजहर के खिलाफ ऐसे साक्ष्‍य मिलते हैं तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।' उन्‍होंने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत पर जोर दिया और यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की अहम भूमिका रही।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com