पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सिलसिला जारी, राजौरी के सुंदरबनी में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By: Pinki Sun, 10 Mar 2019 08:29:28

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सिलसिला जारी, राजौरी के सुंदरबनी में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत (India) की ओर से तमाम सबक सिखाए जाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajori) जिले में एलओसी (LoC) के आसपास पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर एवं गोलीबारी कर बिना उकसावे के सीज़फायर तोड़ा। सीमा के उस तरफ से नियंत्रण रेखा के आस-पास की जा रही गोलाबारी बुधवार को थम गई थी लेकिन शुक्रवार शाम से यह फिर से शुरू हो गई। इससे पहले बुधवार की सुबह पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में 10:30 बजे के करीब गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना मजबूती एवं प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि यहां किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बता दे, पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन के मामले बढ़ गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com