जबलपुर / कुछ इस तरह चला नाई का उस्तरा, 5 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

By: Pinki Wed, 29 Apr 2020 7:45:27

जबलपुर / कुछ इस तरह चला नाई का उस्तरा, 5 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर में एक नाई का उस्तरा कुछ इस तरह चला कि पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। दरअसल, एक नाई से 5 पुलिसकर्मियों ने हजामत बनवाई थी और वे पांचों पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आब आप यह सोच रहे होंगे कि लॉकडाउन के दौरान नाई की दुकान कैसे खुली। दरअसल, यह किसी नाई की दुकान से नहीं बल्कि पुलिस महकमे में नाई का काम करने वाले गोपाल प्रसाद सेन की वजह से हुआ। सबसे चिंताजनक बात यह है कि गोपाल प्रसाद ने इन पांच ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों के भी बाल काटे हैं। सच्चाई का पता चलते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे और आनन-फानन में क्वारंटीन, आइसोलेशन और जांच का दौर चलने लगा। महकमे में ख़ौफ़ का माहौल है क्योंकि गोपाल प्रसाद से कई बड़े अधिकारी भी आए दिन अपनी हजामत बनवाते हैं।

मामले के सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव सब-इंस्पेक्टर सतीश झारिया को मंगलवार की रात को अस्पताल में आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर जिस क्षेत्र में रहते हैं, उस इलाके और उनके घर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैनिटाइज कर कंटेनमेन्ट ज़ोन बना दिया गया है।

जबलपुर में पुलिस महकमा पहले से ही कोरोना वायरस से डरा हुआ है। एक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी और आईजी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों में इसके फैलने का डर लोगों को सता रहा है। रही-सही कसर इस नाई के उस्तूरे ने पूरी कर दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com