रनवे पर फिसला विमान, हुए तीन टुकड़े, 183 यात्री थे सवार, 3 की मौत

By: Pinki Thu, 06 Feb 2020 5:03:34

 रनवे पर फिसला विमान, हुए तीन टुकड़े, 183 यात्री थे सवार, 3 की मौत

तुर्की के इस्तांबुल में एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसलने से 3 हिस्सों में बंट गया। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग भी लग गई। इसके बाद इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। विमान में 183 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। जिसमें तीन यात्रिओं की मौत हो गई और 179 घायल हो गए। पेगासस एयरलाइंस का यह बोइंग 737 विमान तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।

turkey,plane crash,airport,accident,turkey plane crash,airport,world news,plane crash news ,तुर्की,इस्तांबुल, विमान हादसा

खबरों मुताबिक, विमान ने इजमिर शहर से उड़ान भरी थी और इस्तांबुल के सबिहा गोकेन एयरपोर्ट पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसमें कुछ लोग विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकलते नजर आ रहे थे।

turkey,plane crash,airport,accident,turkey plane crash,airport,world news,plane crash news ,तुर्की,इस्तांबुल, विमान हादसा

स्थानीय मीडिया का कहना है कि विमान में ज्यादातर यात्री तुर्की के थे। हालांकि, लगभग 20 विदेशी नागरिक भी सवार थे। इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने कहा- दुर्भाग्य से पेगासस एयरलाइंस का विमान खराब मौसम की वजह से रनवे पर लगभग 50-60 मीटर तक फिसल गया।

turkey,plane crash,airport,accident,turkey plane crash,airport,world news,plane crash news ,तुर्की,इस्तांबुल, विमान हादसा

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने तुर्की के एक नागरिक की मौत की पुष्टि की। परिवहन मंत्री मेहमत जाहित तुरहान ने कहा- घायल हुए लोगों में दक्षिण कोरिया का एक नागरिक भी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com